Sundergarh News : ससुर की सेवा करने को लेकर हुआ विवाद, जेठानी ने लाठी से पीट कर देवरानी का सिर फोड़ा

जेठानी के घर से ससुर काे साथ में लेकर जाने पर जेठानी हुई नाराज

By SUNIL KUMAR JSR | July 16, 2025 12:17 AM
an image

Sundergarh News :

ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र में ससुर की सेवा करने के विवाद में जेठानी ने लाठी से हमला कर देवरानी का सिर फोड़ दिया. घायल महिला का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. हालांकि इस मामले में थाना में शिकायत दर्ज नहीं हुई है. जानकारी के अनुसार बड़ागांव थाना क्षेत्र के पामरा नुआपाड़ा के दो भाई रथ बेहरा और हृदयानंद बेहरा शादी के बाद अलग रह रहे हैं. बीमार पिता बड़े बेटे के साथ रहते हैं, जबकि बड़ी बहू सुनीता कई दिनों से ससुर की सेवा कर रही थी. वहीं देवरानी के ससुर की सेवा न करने से वह नाराज चल रही है. रविवार की शाम इस बात को लेकर जेठानी व देवरानी में बहस हो गयी. इसके बाद देवरानी अपनी जेठानी के घर से ससुर काे साथ में लेकर जाने लगी. तभी गुस्से में जेठानी ने देवरानी पर लाठी से हमला कर दिया. इस हमले में देवरानी का सिर फूट गया व खून निकलने लगा. जानकारी मिलने पर परिजन घायल को इलाज के लिए जिला मुख्य अस्पताल ले गये. हालांकि इसे लेकर थाना में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. सूचना है कि देवरानी के इलाज करा कर घर लौटने पर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने पर निर्णय लिया जायेगा.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version