Rourkela News: भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गयी एयर स्ट्राइक के बाद पूरे देश में खुशी की लहर है. बंडामुंडा में भी लोग इसकी खुशी मनाते नजर आये. बंडामुंडा के डी केबिन स्थित जय हिंद क्लब के सदस्यों ने भारत सरकार की इस कार्रवाई का स्वागत किया. क्लब के सदस्यों ने हाथ में तिरंगा लेकर दोपहर में खुशी मनायी और जमकर पटाखे फोड़े.
भारतीय सेना के साहसिक कदम को किया सलाम
पूरा डी केबिन क्षेत्र जय हिंद और भारत माता के जयकारों से गूंज उठा. जयहिंद क्लब के अध्यक्ष अविनाश यादव ने कहा कि कश्मीर में बेगुनाहों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. ऑपरेशन सिंदूर से देश को न्याय मिला है. हर हिंदुस्तानी आज गर्व महसूस कर रहा है. क्लब के राजा चौधरी ने भारतीय सेना के इस साहसिक कदम को सलाम किया और कहा कि यह पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये निर्दोष लोगों को सच्ची श्रद्धांजलि है और कहा कि हमारे देश की सेनाओं पर गर्व है. जयहिंद क्लब के सदस्यों में अविनाश यादव, चूड़ामणि तांती, राजा चौधरी, पंचम प्रधान, सरफराज खान, रजनीश कुमार, अमित महतो, मोहित सरदार समेत अन्य में डी अवीक कुमार, चंदन तोरई मौजूद थे.
बरगढ़ : निगमानंद विहार के निवासियों ने मनाया जश्न
एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर ऑपरेशन का किया स्वागत
पहलगाम आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की हत्या के खिलाफ भारत सरकार ने आपरेशन सिंदूर के माध्यम से पूरे विश्व काे अपने मंसूबों से अवगत करा दिया है कि हम झुकनेवाले नहीं हैं. भारत के इस ऑपरेशन को लेकर देशभर में खुशियां मनायी जा रही हैं. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राउरकेला शाखा की ओर से बुधवार शाम ऑपरेशन सिंदूर का स्वागत किया गया. इस दाैरान परिषद के स्वयंसेवक उदितनगर स्थित डॉ आंबेडकर चाैक पर जमा हुए तथा वहां पर हाथों में सिंदूर लेकर तथा एक-दूसरे को सिंदूर का तिलक लगाकर भारत सरकार के इस ऑपरेशन का स्वागत किया. साथ ही बताया गया कि आतंकवादियों ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की हत्या कर उनकी पत्नियों की मांग का सिंदूर उजाड़ दिया था. लेकिन अब ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत सरकार ने आतंकवादियों समेत उन्हें पनाह देनेवाले देश के खिलाफ उचित कार्रवाई की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है