Bhubaneswar News: सरकार प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध : मोहन माझी

Bhubaneswar News: गंजाम जिले के भीमपुर सरकारी उच्च विद्यालय के शताब्दी समारोह में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 28, 2025 4:02 AM
feature

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को गंजाम जिले के भीमपुर उच्च विद्यालय के शताब्दी समारोह में भाग लेते हुए कहा कि 2036 में जब ओडिशा अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे करेगा, तब तक समृद्ध ओडिशा का निर्माण हमारा लक्ष्य है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दिशा में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान रहेगा और प्राथमिक एवं उच्च शिक्षा दोनों को मजबूत करने के लिए उनकी सरकार प्रतिबद्ध है.

विद्यालय के संस्थापक भगवान पंडा को अर्पित की श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री ने विद्यालय के संस्थापक आदर्श शिक्षक दिवंगत भगवान पंडा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 15 मार्च, 1924 से यह विद्यालय सीमांत अंचल में ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है. उन्होंने भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा की महत्ता का उल्लेख करते हुए कहा कि ब्रिटिश शासनकाल में शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ क्लर्क और अधिकारी तैयार करना था, जबकि आजादी के बाद भी वही शिक्षा नीति लंबे समय तक चली. मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वर्ष 2020 में नयी शिक्षा नीति लागू की गयी, लेकिन ओडिशा की पूर्व सरकार ने इसे पांच वर्षों तक लागू नहीं किया. वर्तमान सरकार ने इसे लागू कर दिया है, जिससे शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक बदलाव आयेगा. उन्होंने बताया कि नयी शिक्षा नीति के अनुसार प्री-प्राइमरी (शिशु वाटिका) कक्षाएं शुरू की गयी हैं और निपुण ओडिशा मिशन के माध्यम से बच्चों की बुनियादी साक्षरता और गणन क्षमता को सशक्त किया जा रहा है.

पूर्व सरकार की 5टी पहल पर उठाये सवाल

इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने पूर्व सरकार की 5टी स्कूल पहल पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह मात्र एक दिखावा था. केवल 16% स्कूलों में ही इंटरनेट कनेक्टिविटी थी. आज हमारी सरकार गोदावरीश मिश्रा आदर्श प्राथमिक विद्यालय योजना के तहत पंचायत स्तर पर प्रशिक्षित शिक्षकों के साथ मजबूत बुनियादी शिक्षा व्यवस्था कर रही है. आदिवासी बच्चों में ड्रॉपआउट दर कम करने के लिए माधोसिंह हाथखर्च योजना शुरू की गयी है और इस वर्ष के बजट में प्राथमिक शिक्षा के लिए रिकॉर्ड 31,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. मुख्यमंत्री पोषण योजना के तहत बच्चों को पोषणयुक्त मध्याह्न भोजन भी दिया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि ये सभी कदम राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि करेंगे.

ऐतिहासिक विद्यालय की सूची में शामिल होगा भीमपुर उन्नत उवि

विद्यालय की विभिन्न मांगों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि भीमपुर उन्नत उच्च विद्यालय को ‘ऐतिहासिक विद्यालय’ की सूची में शामिल किया जायेगा और इसके विकास के लिए डीपीआर तैयार कर कार्य किया जायेगा. उन्होंने आश्वासन दिया कि विद्यालय की सभी मांगों को सरकार पूरा करेगी. जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने चुनाव पूर्व किये गये वादों को निभाया है और किसानों, महिलाओं, युवाओं तथा गरीबों के कल्याण के लिए लगातार कार्य कर रही है. गंजाम जिले में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश से बड़े पैमाने पर औद्योगिक प्रतिष्ठान स्थापित किये जायेंगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि भविष्य में गंजाम जिले के विकास के लिए विशेष दृष्टि से कार्य किया जाएगा और वह स्वयं ब्रह्मपुर आकर जनता की समस्याएं सुनेंगे. समारोह के दौरान मुख्यमंत्री ने विद्यालय के चार वरिष्ठ पूर्व छात्रों और संस्थापक के परिवारजनों को सम्मानित किया. इसके साथ ही जिला और राज्य स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पांच छात्रों को पुरस्कार प्रदान किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version