Bhubaneswar News: ओडिशा अब भारत का खनिज केंद्र नहीं, बल्कि विविध औद्योगिक केंद्र बन रहा: मोहन माझी

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने लोक सेवा भवन में उद्योगपतियों के साथ बैठक की. राज्य के विकास में सहयोग के लिए उनका आभार जताया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 12:21 AM
feature

Bhubaneswar News: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को कहा कि प्रदेश अब भारत का खनिज केंद्र नहीं रहा, बल्कि यह एक विविध औद्योगिक शक्ति बन रहा है. माझी ने अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ से पहले लोक सेवा भवन में उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए यह बात कही. उन्होंने कहा कि ओडिशा अब सिर्फ खनिज और धातु का केंद्र नहीं रह गया है. हम एक विविधतापूर्ण औद्योगिक केंद्र बन रहे हैं, जहां बंदरगाह से लेकर संयंत्र तक और शहरों से लेकर हर आकांक्षी जिले तक अवसरों का प्रवाह होता है.

राज्य 20 क्षेत्रों में उभरते अवसरों में बढ़ रहा आगे

मुख्यमंत्री माझी ने कहा कि राज्य 20 क्षेत्रों (खनन, धातुकर्म और धातु डाउनस्ट्रीम से लेकर रसायन, खाद्य प्रसंस्करण, परिधान और वस्त्र) में उभरते अवसरों तक में आगे बढ़ रहा है. माझी ने उद्योगों की मदद के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाये गये कदमों के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि एक साल पहले, ओडिशा के लोगों ने हम पर भरोसा जताया था कि हम एक ऐसा भविष्य बनायेंगे, जो समावेशी, आकांक्षापूर्ण और परिवर्तनकारी होगा. आज, जब हम इस पहले वर्ष पर विचार करते हैं, तो हम अपनी प्रगति और आगे की यात्रा के लिए नयी प्रतिबद्धता पर गर्व करते हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार रोजगार सृजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और उद्योगपतियों से राज्य को औद्योगिक शक्ति बनाने की यात्रा में शामिल होने का आग्रह किया.

एक वर्ष में 206 बड़ी परियोजनाओं को दी गयी मंजूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले वर्ष ही 206 बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी गयी, जो पिछले पांच वर्षों के औसत से लगभग दोगुनी है. इनका कुल निवेश मूल्य 4.5 लाख करोड़ रुपये से अधिक है और इनमें लगभग 2.9 लाख रोजगार की संभावना है. माझी ने कहा कि उत्कर्ष ओडिशा शिखर सम्मेलन के बाद से, 56 परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया जा चुका है, जिसमें कुल मिलाकर 1.78 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा और 1.1 लाख लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है. ये संख्याएं न केवल हमारी गति, बल्कि पैमाने और सार को भी दर्शाती हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version