Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोमवार को भुवनेश्वर में अपने शिकायत प्रकोष्ठ में लोगों की शिकायतें सुनी और समाधान का आश्वासन दिया. भुवनेश्वर के यूनिट-2 में कैपिटल नर्सरी के पास नये कमरे में शुरू हुए शिविर में मुख्यमंत्री ने सबसे पहले दिव्यांग आवेदकों की शिकायतें सुनीं. इस शिविर के लिए कुल 1000 नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया था.
सरकार और जनता के बीच खाई को पाटने का हो रहा प्रयास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि यह लोगों की सरकार है. इसमें कोई भी न्याय से वंचित न रहे, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है. आम जनता की सुविधा पर हमारी सरकार गंभीरता से विचार कर रही है एवं उनके लिए हमेशा तत्पर है. जनसुनवाई के जरिये राज्य सरकार और जनता के बीच तैयार हुई कृत्रिम खाई को पाटने के साथ ही हमने व्यवस्था को आप लोगों के पास पहुंचाया है. यह सरकार आपके साथ है और आपका विश्वास हमें काम करने के लिए शक्ति देता है. इस शिविर में स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, मत्स्य पालन और पशु संसाधन विकास मंत्री गोकुलानंद मल्लिक समेत नौ मंत्रियों ने मुख्यमंत्री के साथ नागरिकों की शिकायतें सुनी. सुनवाई को सुविधाजनक बनाने के लिए बैठने की व्यवस्था, पेयजल और शौचालय की सुविधा सहित विशेष व्यवस्था की गयी है. नागरिकों के लिए आरामदायक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए कमरे में कूलर और पंखे लगे हैं.
जनसुनवाई में मिली 11,516 में से 10,502 शिकायतों का हुआ है समाधान
इस अवसर पर राज्य के खनिज और परिवहन मंत्री विभूति भूषण जेना ने कहा कि सोमवार को 13वीं जनसुनवाई तक कुल 11,516 शिकायतें मिली हैं, जिनमें से 10,502 शिकायतों का समाधान किया गया है. जिसका कुल प्रतिशत 91 है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने 48 शिकायतों की सुनवाई कर कुल 53 लाख 50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता दे चुके हैं. आज कुल तीन लोग आर्थिक सहायता के लिए शिविर में पहुंचें. उन्हें डेढ़ लाख रुपये की सहायता दी गयी है. सोमवार को शिविर में कुल नौ मंत्रियों और विभागीय अधिकारियों ने उपस्थित रहकर शिकायतें सुनी.
राजधानी से दूर के इलाकों में भी जनसुनवाई आयोजित करेगी सरकार
मंत्री विभूति भूषण जेना ने कहा कि राज्य सरकार राजधानी से दूर के क्षेत्रों में जाकर जनसुनवायी की व्यवस्था कर रही है. राज्य के अन्य स्थानों पर भी शिकायतों की सुनवाई सरकार करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार केवल बात नहीं करती है, शिकायतों का समाधान करती है. अब तक किसी भी शिकायतकर्ता ने इसको लेकर नाराजगी नहीं जतायी है. अगर इस संबंध में कोई शिकायत आती है, तो हम उसके समाधान का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद