Rourkela News: सीइएम-आरएसइ में अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स चालू

Rourkela News: आरएसपी के सीइएम-आरएसइ में अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स चालू किया गया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 3, 2025 12:01 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के केंद्रीय विद्युत् अनुरक्षण-रिपेयर शॉप इलेक्ट्रिकल (सीइएम-आरएसइ) ने हितधारकों को उन्नत रखरखाव समाधान प्रदान करने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हुए एक अत्याधुनिक क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली और एक अभिनव मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स को सफलतापूर्वक चालू किया है.

मोटर वाइंडिंग की सफाई होगी आसान

नये उपकरणों का परीक्षण और कमीशनिंग 31 जुलाई, 2025 को मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत) राज किशोर मुदुली और महाप्रबंधक प्रभारी एवं विभागाध्यक्ष (सीइएम) संतोष कुमार पोलाकी की उपस्थिति में की गयी. इस अवसर पर संयंत्र के कई वरिष्ठ अधिकारी और सीइएम-आरएसइ के बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित थे. क्रायोजेनिक सफाई प्रणाली मोटरों की सफाई के लिए एक अत्यधिक उन्नत और सुरक्षित विधि का प्रतिनिधित्व करती है. ड्राई-आइस ब्लास्टर का उपयोग करते हुए, यह प्रणाली 3-15 बार की दबाव सीमा पर संचालित होती है और 10 से 65 किलोग्राम प्रति घंटे की दर से ड्राई-आइस प्रदान करती है. ड्राई-आइस, कार्बन डाइऑक्साइड का ठोस रूप, बिना द्रव्य अवस्था में आये सीधे ठोस से गैस में उर्ध्वपातित हो जाता है, जिससे यह इन्सुलेशन अखंडता से समझौता किये बिना मोटर वाइंडिंग की सफाई के लिए आदर्श बन जाता है.

औद्योगिक हॉट ब्लोअर से लैस है मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स

वहीं, हाल ही में पेश किया गया मेक-शिफ्ट हॉट बॉक्स, जो ऊष्मा-प्रतिरोधी तिरपाल और औद्योगिक हॉट ब्लोअर से लैस है, दूरदराज के क्षेत्रों में स्थित कार्यों के लिए प्रभावी ऑन-साइट ताप उपचार प्रदान करता है, जिससे मोटरों को सीइएम-आरएसइ सुविधा तक ले जाने की आवश्यकता समाप्त हो जाती है. अनिवार्य रूप से, हॉट बॉक्स अब मोटर तक जाता है, न कि इसके विपरीत. यह दृष्टिकोण बरसात के मौसम में विशेष रूप से उपयोगी है, क्योंकि यह रखरखाव टीमों को मोटरों को तोड़े बिना इष्टतम इन्सुलेशन प्रतिरोध (आइआर) मान बनाये रखने में सक्षम बनाता है.

आरएसपी ने प्रशिक्षुता प्रशिक्षण के लिए मांगा आवेदन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version