Bhubaneswar News: आदिवासी संस्कृति है संपूर्ण जीवन दर्शन, प्रचार-प्रसार जरूरी : मोहन माझी
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने भुवनेश्वर में शबरी सांस्कृतिक भवन का उद्घाटन किया. उन्होंने भवन के विकास को दो करोड़ रुपये देने की घोषणा भी की.
By BIPIN KUMAR YADAV | July 4, 2025 12:38 AM
Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को आइआरसी विलेज, भुवनेश्वर में शबरी सांस्कृतिक परिषद की ओर से आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर और मलकानगिरी जिलों के लिए ‘शबरी सांस्कृतिक भवन’ का उद्घाटन किया. इस अवसर पर उन्होंने भवन के विकास और बुनियादी सुविधाओं के लिए दो करोड़ रुपये के विशेष अनुदान की घोषणा की.
आदिवासी युवाओं को मिलेगा सशक्त मंच
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भवन केवल एक आश्रय स्थल नहीं होगा, बल्कि यह आदिवासी युवाओं के नेतृत्व, शिक्षा, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के लिए एक सशक्त मंच बनेगा. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भवन में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि शबरी भवन से आदिवासी भाई-बहनों के लिए शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और संस्कृति के क्षेत्र में नये अवसर पैदा होंगे. यह भवन आदिवासी जीवनशैली, आत्मा और पहचान को जीवित रखने का माध्यम बनेगा. आदिवासी संस्कृति केवल गीत और नृत्य नहीं, बल्कि एक संपूर्ण जीवन दर्शन है. इसे संरक्षित और प्रचारित करना हम सभी की जिम्मेदारी है. मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी कि भुवनेश्वर में एक आदिवासी संस्कृति एवं विरासत भवन और आदिवासी भाषा संस्थान की स्थापना की जा रही है. राज्य सरकार ने अनुसूचित जाति और जनजाति कल्याण के लिए रिकॉर्ड 68,881 करोड़ रुपये का विशेष प्रावधान किया है. यह धनराशि केवल कल्याणकारी योजनाओं से इतर, विशेष रूप से इन समुदायों के लिए खर्च की जायेगी.
जनजातीय समाज के विकास से ही समृद्ध ओडिशा का निर्माण संभव
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है