Bhubaneswar News: अच्छी शिक्षा हासिल करें व कड़ी मेहनत कर बेहतर इंसान बनें बच्चे : मोहन माझी

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री ने वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों के बीच प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना. उन्होंने बच्चों को संबोधित किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 28, 2025 12:04 AM
an image

Bhubaneswar News: मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने भुवनेश्वर के मंचेश्वर औद्योगिक क्षेत्र स्थित वनवासी कल्याण आश्रम परिसर में रविवार को आश्रम के बच्चों के साथ प्रधानमंत्री का ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुना. प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम का यह 124वां संस्करण था.

आश्रम परिसर में नीम के पौधे का किया रोपण

मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में बच्चों के साथ इस कार्यक्रम को सुनने के साथ-साथ बच्चों को प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम के उद्देश्य और प्रेरणादायक पक्षों के बारे में समझाया. साथ ही उन्होंने बच्चों को अच्छा पढ़ाई करने, कड़ी मेहनत करने और सफलता के साथ एक बेहतर इंसान बनने की सलाह दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने आश्रम परिसर में एक नीम का पौधा भी रोपित किया. उल्लेखनीय है कि रविवार के 124वें संस्करण में प्रधानमंत्री ने देश के विभिन्न क्षेत्रों में जनसमूहों द्वारा किये गये प्रेरणादायक कार्यों के साथ-साथ ओडिशा के मयूरभंज जिले की आदिवासी महिलाओं द्वारा संताली साड़ी के निर्माण की कला को पुनर्जीवन देने के प्रयास का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री ने बताया कि 650 आदिवासी महिलाएं आज इस पारंपरिक साड़ी को बुनकर न केवल अच्छा रोजगार प्राप्त कर रही हैं, बल्कि दूसरों के लिए भी एक उदाहरण बनी हैं. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने प्रकृति की सुरक्षा के लिए हमारी जिम्मेदारियों की चर्चा करते हुए क्योंझर जिले का नाम लिया. उन्होंने प्रमिला प्रधान के प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि कैसे उनके नेतृत्व में संकीर्तन मंडली के माध्यम से पर्यावरण और वन संरक्षण के साथ-साथ जंगल की आग की रोकथाम के लिए जनजागरुकता फैलायी जा रही है.

वनाग्नि जागरुकता के लिए कीर्तन-भजन के प्रयास को केंद्रीय मंत्री ने बताया प्रेरणादायक

‘मन की बात’ बना है देश की सामूहिक सफलताओं को उजागर करने का मंच : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मन की बात कार्यक्रम में ओडिशा के मयूरभंज की आदिवासी महिलाओं के प्रयासों की सराहना को एक प्रेरणादायक कदम बताया है. उन्होंने कहा कि मन की बात केवल एक रेडियो कार्यक्रम नहीं, बल्कि यह देश के अग्रणी प्रयासों, सामूहिक उपलब्धियों और नागरिकों की प्रेरक कहानियों को उजागर करने वाला एक प्रभावशाली मंच बन चुका है. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में श्री प्रधान ने लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने मन की बात के हाल ही में संपन्न एपिसोड में ओडिशा के मयूरभंज की आदिवासी महिलाओं की सफलता की कहानियों का उल्लेख किया. प्रधानमंत्री की यह सराहना और राष्ट्रीय मंच पर उनका यह उल्लेख इन महिलाओं को आर्थिक सशक्तीकरण की दिशा में नये अध्याय लिखने के लिए प्रेरित करेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version