Rourkela News: राउरकेला रेलवे क्रू लॉबी के लोको पायलट ओएस वर्मा की बीमारी के दौरान मौत होने पर साथी ट्रेन चालकों में नाराजगी है. राउरकेला रेलवे अस्पताल की डॉ एसए सांगा पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए आक्रोशित लोगों पायलटों ने शनिवार को बंडामुंडा रेलवे अस्पताल के सीएमएस डॉ संजीव कुमार से मुलाकात कर लिखित शिकायत की. लोको पायलटों ने ओएस वर्मा की मौत के लिए डॉ एसए सांगा की उदासीनत को जिम्मेदार मानकर उनका तबादला करने की मांग रखी. साथ ही दो दिनों के अंदर उनका तबादला नहीं होने पर जोरदार आंदोलन की चेतावनी दी है. आरोपों के मुताबिक, राउरकेला क्रू लॉबी में कार्यरत ट्रेन चालक ओएस वर्मा चार दिन पहले बीमार हो गये थे. उन्हें इलाज के लिए राउरकेला रेलवे अस्पताल को जाया गया. वहां मौजूद डॉ सांगा ने ओएस वर्मा की जांच कर उन्होंने सामान्य बुखार होने की बात कही. साथ ही दवा खाकर ड्यूटी करने की सलाह दी. जिसके बाद अचानक उक्त ट्रेन चालक की तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों ने उन्हें इलाज के लिए राउरकेला हाइटेक अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां डॉक्टरों ने बताया कि ओएस वर्मा निमोनिया से पीड़ित हैं. उनके फेफड़ों में इन्फेक्शन है. हाइटेक अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार की रात ओएस वर्मा की मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें