Rourkela News: राउरकेला जिला अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने खोला मोर्चा, दो फाड़ की स्थिति

Rourkela News: राउरकेला जिला अध्यक्ष के खिलाफ कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने जिलाध्यक्ष पर अनदेखी करने का आरोप लगाया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 24, 2025 12:01 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला जिला कांग्रेस कमेटी में दोफाड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. एक तरफ जिला कांग्रेस कमेटी के नेता रवि राय की अगुवाई में संविधान बचाओ रैली आयोजित की जा रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के राउरकेला विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी बीएन पटनायक और रघुनाथपाली विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी गोपाल दास समेत कई अन्य नेताओं ने जिलाध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.

पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं देते हैं जिलाध्यक्ष रवि राय

सेक्टर-8 स्थित शिव मंदिर प्रांगण में सोमवार को कांग्रेस के असंतुष्ट नेताओं ने प्रेसमीट की. इसमें असंतुष्ट गुट के नेता राउरकेला विधानसभा के लिए गत चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी बीएन पटनायक, रघुनाथपाली विधानसभा के लिए प्रत्याशी गोपाल दास, उमेश सरण, श्रीनायर, रश्मि पाढ़ी, सुशील किंडो, बादल श्रीचंदन, सराेज लेंका व अन्य ने जिलाध्यक्ष से नाखुश होने की बात कही. आरोप लगाया है कि जिलाध्यक्ष रवि राय उन्हें पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं देते हैं और न ही उन्हें बुलाते हैं. असंतुष्ट गुट के नेताओं का कहना है कि वे जिलाध्यक्ष के रवैये से नाखुश हैं और पार्टी के भीतर गुटबाजी की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. वैसे इस प्रेस मीट में शामिल कांग्रेस के नेताओं ने राज्य में भाजपा की डबल इंजन सरकार के एक साल पूरा होने के बाद भी शहर के लोगों से किया गया वादा मसलन राउरकेला महानगर निगम का चुनाव, ब्राह्मणी ब्रिज में हैंगिंग ब्रिज बनाना समेत अन्य वादे पूरे नहीं होने के लेकर निशाना साधा.

जिलाध्यक्ष ने कहा-पालकी लेकर नहीं जा सकते

आरोप का खंडन करते हुए रवि राय ने कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी (डीसीसी) का व्हाट्स एप ग्रुप है. इसमें सभी जानकारी साझा की जाती है. जरूरत पड़ने पर फोन भी किया जाता है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब क्या उनके लिए पालकी लेकर जाना होगा, तभी वे आयेंगे.

आलाकमान की बढ़ेंगी मुश्किलें

कांग्रेस की राउरकेला जिला इकाई में इस विवाद के बाद आलाकमान की मुश्किलें बढ़ने की आशंका जतायी जा रही है. यह विवाद कांग्रेस पार्टी के लिए एक बड़ी चुनौती बन सकता है. अब देखना होगा कि पार्टी आलाकमान इस मामले में क्या कदम उठाता है और क्या यह विवाद जल्द सुलझ पायेगा. इस बीच संविधान बचाओ रैली का आयोजन जारी है. जिसमें रवि राय के समर्थक शामिल हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version