Rourkela News: कमल अग्रवाल ने गणेश पूजा की नयी कमेटी को बताया असंवैधानिक, बोले-मैं अब भी अध्यक्ष

Rourkela News: राजगांगपुर में श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा की नयी कमेटी गठन को लेकर विवाद गहराया गया है. कमल अग्रवाल ने इस कमेटी को असंवैधानिक बताया है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 20, 2025 12:00 AM
feature

Rourkela News: श्री श्री सार्वजनिक गणेश पूजा राजगांगपुर की नयी कमेटी के गठन को लेकर विवाद गहरा गया है. एक ओर जहां रविवार को गठित पूजा कमेटी ने रमेश अग्रवाल को अध्यक्ष बनाये जाने का दावा किया है. वहीं कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने प्रेसवार्ता बुलाकर नयी कमेटी को असंवैधानिक करार दिया है. उन्होंने कहा है कि वे कमेटी के सत्र 2024-25 के अभी भी अध्यक्ष हैं.

चुनाव के लिए गणेश पूजा से पूर्व बुलायेंगे बैठक

कमल अग्रवाल ने कहा कि अभी तक न तो नयी कमेटी के गठन के लिए बैठक बुलायी है और न ही पुरानी कमेटी को भंग किया गया है. अभी गणेश पूजा को काफी समय है. पूजा से पूर्व नियत समय पर कमेटी नयी कार्यकारिणी के चुनाव के लिए बैठक बुलायेगी. जिसमें सर्वसम्मति से कमेटी का चयन किया जायेगा या फिर जरूरत पड़ी, तो चुनाव कराया जायेगा. लेकिन कमेटी के संविधान के तहत कार्य न कर इस तरह एक बैठक बुलाकर अपने मन से किसी को कमेटी का अध्यक्ष चुना जाना स्वीकार्य नहीं है.

बैठक में रमेश अग्रवाल को अध्यक्ष चुने जाने का किया गया था दावा

कमल अग्रवाल की सहधर्मिणी पर अभद्र टिप्पणी का मामला थाना पहुंचा

इधर, नयी कमेटी का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर हुई बैठक में कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष कमल अग्रवाल की पत्नी तथा अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन की राजगांगपुर शाखा अध्यक्ष अनीता अग्रवाल पर भद्दी टिप्पणी भी किये जाने की बात सामने आयी है. जिस पर अनीता अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने इस संबंध में एक मौखिक शिकायत राजगांगपुर थाना में दी है. उन्होंने कहा कि जहां एक ओर आज महिलाओं के सम्मान में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है, वहीं कमेटी में उनकी नि:स्वार्थ भाव से की गयी सेवा के बदले उनके खिलाफ भद्दी टिप्पणी से वे आहत हैं. आगे किसी महिला की पीठ के पीछे इस तरह की टिप्पणी न हो, इसलिए उन्होंने इस मामले को पुलिस के संज्ञान में लाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version