Jharsuguda News: गाय का पालन कर आत्मनिर्भर बनें किसान : टंकधर त्रिपाठी

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में गाय क्रेत-विक्रेता सम्मेलन आयोजित हुआ. विधायक ने लोगों को जिले को दुग्ध उत्पादन में जिले को प्रथम स्थान दिलाने का आह्वान किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 4, 2025 12:36 AM
an image

Jharsuguda News: जिले में दुग्ध उत्पादन को दोगुना करने तथा झारसुगुड़ा जिले को दुग्ध उत्पादन में राज्य में प्रथम स्थान दिलाने के उद्देश्य से गाय क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया गया. झारसुगुड़ा तकनीकी विद्यालय के सभागार में आयोजित सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि विधायक टंकधर त्रिपाठी शामिल हुए और आशा जतायी कि यह आयोजन मील का पत्थर साबित होगा.

जिले में 13 हजार लीटर दूध का प्रतिदिन हो रहा उत्पादन

विधायक टंकधर त्रिपाठी ने लोगों को गाय पालन से आर्थिक लाभ प्राप्त करने तथा आत्मनिर्भर बनने की सलाह दी. कहा कि जिला प्रशासन, जिला पशु संसाधन विभाग, सहकारिता विभाग, ओडिशा आजीविका मिशन तथा ओमफेड (समलेश्वरी मिल्क यूनियन लिमिटेड, एसएएमयूएल) ने संयुक्त रूप से झारसुगुड़ा जिले में राज्य में पहली बार क्रेता-विक्रेता सम्मेलन का आयोजन किया तथा कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए सहयोग मांगा. विधायक ने कहा कि जिले में कार्य कर योजना को और अधिक प्रभावी बनाया जाये. वर्तमान जिले में लगभग 13 हजार लीटर दूध का उत्पादन प्रतिदिन हो रहा है, अगले वर्ष जुलाई तक इसे दोगुना करने का प्रयास किया जा रहा है. विधायक ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से क्रेता व विक्रेता को एक स्थान पर लाया गया है.

10 लाभुकों को सौंपा स्वीकृति पत्र

इस अवसर पर विधायक ने गायों के संरक्षण व गायों के माध्यम से परिवार व समाज कैसे स्वावलंबी बनें, इस पर जोर दिया. इस अवसर पर विधायक ने 10 लाभुकों को स्वीकृति पत्र सौंपा. कार्यक्रम में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने गोपालकों का उत्साहवर्धन किया. समलेश्वरी दुग्ध संघ लिमिटेड की महाप्रबंधक डॉ सरोज साहू व अध्यक्ष विद्याधर ने मुख्य कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी. आइएएस प्रज्ञानंद गिरी, सीडीवीओ डॉ दयासागर धुरिया व सहकारी समिति के सहायक रजिस्ट्रार रमेश चंद्र टोप्पो उपस्थित थे. ओडिशा आजीविका मिशन की जिला परियोजना प्रबंधक डॉ पुष्पाश्री नायक ने क्रेता (गोपालक) और विक्रेता के बीच संवाद का आयोजन किया. गोपालकों ने अपने अनुभव साझा किये कि किस तरह वे दूध उत्पादन करके आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बने हैं. कार्यक्रम में जिले के विभिन्न हिस्सों से 600 से अधिक गोपालक शामिल हुए.

एमपीएस और बाबूचिपडीही स्कूल के छात्रों में 30 हॉकी स्टिक वितरित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version