Rourkela News: डाका डालकर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस पर चलायी गोली, जवाबी कार्रवाई में दो घायल

Rourkela News: बिसरा के सारूबहाल में एक ढाबा संचालक को गोली मारकर लूट की वारदात को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 26, 2025 12:08 AM
feature

Rourkela News: बिसरा थाना अंतर्गत सारूबहाल के दुगरु ढाबा में गुरुवार रात 7-8 सशस्त्र बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम दिया. हथियारों की नोक पर ढाबा संचालक गंगई खालको से पहले बदमाशों ने रुपये छीनने की कोशिश की. वहीं विरोध करने पर डकैतों ने फायरिंग कर दी, जिसमें गंगई घायल हो गया. जिसके बाद डकैत 20 हजार रुपये और तीन मोबाइल लेकर फरार हो गये.

दोनों बदमाशों के पैर में लगी है गोली

वारदात की सूचना पहले बिसरा थाना प्रभारी एम कुम्भार और फिर जिला पुलिस मुख्यालय को मिल चुकी थी. तत्काल पुलिस की एक टीम गठित कर घटनास्थल पर रवाना किया गया. टीम ने डकैतों को घेरने के बाद सभी को सरेंडर करने के लिए कहा. जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस के अनुसार बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग की, लेकिन गनीमत रही कि किसी को नहीं लगी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दो बदमाशों के पैरों में गोली लगी. दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया है. बदमाशों के पास से पिस्तौल, मैगजीन, चार खोखा, 4800 रुपये नकद बरामद हुए हैं. वहीं बाकी आरोपी भागने में सफल रहे. उनको पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.

डकैती में शामिल तीसरा आरोपी भी धराया

बाइक पर सवार थे बदमाश

पुलिस के मुताबिक, सभी बदमाश बाइक पर सवार होकर आये थे. वारदात को अंजाम देकर भागते समय पुलिस ने दो बाइक पर सवार चार बदमाशों को रोका, जिसके बाद उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी गयी थी. जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए.

तत्काल पुलिस को दें सूचना, मिलेगी मदद

पिस्तौल व अन्य हथियार दिखाकर डराया

ऐसी किसी भी हरकत पर होगी सख्त कार्रवाई : आइजी

बिसरा में डकैती के बाद पुलिस मुठभेड़ की घटना पर आइजी हिमांशु लाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ऐसी किसी भी हरकत पर सख्त कार्रवाई होगी. राज्य सरकार पुलिस को हर तरह से संसाधन युक्त कर रही है और पुलिस का मोरल हाई है. ऐसे में आम लोगों के जीवन में किसी भी तरह के अपराधियों के भय को पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी और सख्त कार्रवाई की जायेगी. बिसरा की वारदात में पुलिस पर अपराधियों ने फायरिंग की और जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हुए हैं. आगे की जांच चल रही है. बाकियों की गिरफ्तारी भी शीघ्र होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version