Curfew in Odisha: ओडिशा के बालासोर शहर में दो समूहों के बीच झड़प के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया. यहीं नहीं शहर के कुछ संवेदनशील इलाकों में जिला प्रशासन ने इंटरनेट सेवा भी निलंबित कर दिया है. प्रशासन ने लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने का आग्रह किया है. पुलिस ने बताया कि 17 जून की मध्यरात्रि से 18 जून की मध्यरात्रि तक शहर में कर्फ्यू लगाया गया है. प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने बालासोर के जिलाधिकारी आशीष ठाकरे से बात कर स्थित को तत्काल नियंत्रण में लाने का निर्देश दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें