Rourkela News : आरजीएच से लापता युवक की पेड़ से लटकती मिली लाश
मंगलवार की सुबह मानको गांव के हल्दीबेड़ा में एक पेड़ से गमछा से लटकती उसकी लाश बरामद हुई.
By SUNIL KUMAR JSR | May 28, 2025 1:02 AM
Rourkela News :
लाठीकटा ब्लॉक के मानको गांव के युवक ने राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) से गायब युवक की पेड़ से लटकती लाश पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है. जानकारी के अनुसार टाइंसर गांव के सुरेश खाका (36) को आरजीएच में भर्ती कराया गया था. 25 मई को जब उसके परिवार के लोग कागजात और दवा लेकर आ रहे थे और उसे छुट्टी मिलने वाली थी. वह बिना बताये वहां से भाग गया. मंगलवार की सुबह मानको गांव के हल्दीबेड़ा में एक पेड़ से गमछा से लटकती उसकी लाश बरामद हुई. आशंका जतायी जा रही है कि उसने आत्महत्या की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है