Rourkela News: आइजीएच में आग से बचाव को किया गया कौशल का प्रदर्शन

Rourkela News: आरएसपी के इस्पात जनरल अस्पताल के ओएंडजी वार्ड में अग्निशमन और बचाव प्रदर्शन आयोजित किया गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 29, 2025 12:11 AM
feature

Rourkela News: राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल के ओएंडजी वार्ड में अग्निशमन और बचाव प्रदर्शन आयोजित किया गया. इस अवसर पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. मधुमिता साहू, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं), डॉ. सुशील कुमार एवं डॉ.ए. मिंज तथा कई अन्य वरिष्ठ डॉक्टर, नर्स, कर्मचारी और विभिन्न वार्डों से बड़ी संख्या में मरीज और दर्शक मौजूद थे.

अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी

इस जागरूकता कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा कर्मचारियों को विभिन्न अग्निशमन और बचाव तकनीकों के साथ-साथ विभिन्न अग्निशमन उपकरणों के उपयोग और अनुप्रयोग के बारे में जानकारी दी गयी. चार मरीजों और एक बच्चे के लिए बचाव परिदृश्य बनाया गया. अलग-अलग टीमों यानी अग्नि, बचाव एवं फाइटर टीमों ने निकासी का प्रदर्शन किया और मरीजों को सुरक्षित क्षेत्रों में शिफ्ट करने के बाद अभ्यास को सफलतापूर्वक पूरा किया. सहायक प्रबंधक (अग्निशमन सेवाएं) विनय महाजन के नेतृत्व में अग्निशमन सेवाओं की टीम द्वारा जेबी पटनायक के मार्गदर्शन में प्रदर्शन किया गया.यह भी उल्लेखनीय है कि अग्निशमन विभाग द्वारा आरएसपी की विभिन्न इकाइयों में समय-समय पर इस तरह की नकली आग और सुरक्षा अभ्यास आयोजित किए जाते हैं, ताकि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए उच्च स्तर की तैयारी सुनिश्चित की जा सके. कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ सलाहकार (आइजीएच) डॉ ऋचा सुरित ने किया.

आरएसपी में ऊर्जा प्रबंधन विभाग तकनीकी-आर्थिक मानक स्थापित करने में बना मददगार

कोक ओवन गैस की पैदावार बढ़कर 321 एनएम³/टीडीसी हुई

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version