Rourkela News : दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिक के आश्रित को मिलेगी आरएसपी में नौकरी
राउरकेला स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में सोमवार को हुई दुर्घटना में ठेका श्रमिक अभिराम महतो की मौत हो गयी थी
By SUNIL KUMAR JSR | July 22, 2025 11:46 PM
Rourkela News :
राउरकेला स्टील प्लांट के एसएमएस-2 में सोमवार को हुई दुर्घटना में मृत ठेका श्रमिक अभिराम महतो के आश्रित को नाैकरी, मुआवजा समेत अन्य सुविधा देने पर मंगलवार को सहमति बनी. आरएसपी की ओर से मृतक के आश्रित को नाैकरी देने, ग्रुप इंश्योरेंस का दस लाख रुपये प्रदान करने, मृतक की पत्नी को आजीवन आठ हजार रुपये का पेंशन देने समेत अन्य सुविधा प्रदान करने पर सहमति बनी. इससे पूर्व सुबह से लेकर शाम तक बातचीत का दौर चला. इस दौरान राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत बेहरा, सीटू संबद्ध राउरकेला कंट्रैक्टर वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष विमान माइती, बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की समेत अन्य श्रमिक नेता आइजीएच पहुंचे थे. साथ ही राउरकेला स्टील प्लांट ठेकेदार संघ के पदाधिकारी भी पहुंचे थे. श्रमिक नेता, आरएसपी प्रबंधन, ठेकेदार संघ के पदाधिकारी व मृतक के परिवार के सदस्यों के साथ नाैकरी, मुआवजा व अन्य सुविधा को लेकर घंटों बातचीत का दौर चला. ठेकेदार संघ की ओर से पहले अंत्येष्टि के लिए 20 हजार रुपये देने का प्रयास किया गया. लेकिन, राउरकेला श्रमिक संघ (आरएसएस) के दबाव के बाद एक लाख रुपये की राशि अंत्येष्टि के लिए दी गयी. इस दौरान यहां पर राउरकेला श्रमिक संघ के महासचिव प्रशांत बेहरा, सीटू के नेता विमान माइती, गांगपुर मजदूर मंच के नेता गोपाल दास समेत ठेकेदार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान बिरमित्रपुर विधायक रोहित जोसेफ तिर्की भी मृतक के परिवार काे न्याय दिलाने के लिये डटे रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है