Rourkela News : पश्चिमांचल डीआइजी बृजेश राय ने बुधवार को रायबोगा और बिरमित्रपुर थाना अंचल का दौरा किया. रायबोगा में उन्होंने थाना का निरीक्षण किया तथा कामकाज की समीक्षा की. एसडीपीओ सुशांत दास तथा थाना प्रभारी प्रह्लाद कुमार प्रधान ने उनका स्वागत किया. डीआइजी राय ने रायबोगा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा की. अपराध रोकने के लिए उन्होंने पुलिस को सजग रहने के निर्देश दिये. उन्होंने क्षेत्र में पेट्रोलिंग बढ़ाने पर जोर दिया.
स्थानीय लोगों ने समस्याओं से कराया अवगत, मिला आश्वासन
डीआइजी ने स्थानीय लोगों से मुलाकात भी की. इसमें सरपंच मारियानुस किंडो, ममता लूसिया किंडो, पूर्व वाइस चेयरमैन श्यामा साहू, कुंज बिहारी साहू, बिहारी साहू, शाहिद हाशमी ने अपराध रोकने के लिए रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाने, वाहनों की जांच करने, सड़क में स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की. साथ ही इन लोगों ने नाबालिगों द्वारा दुपहिया वाहन चलाने से हो रही समस्याओं की ओर ध्यानाकर्षित कराया गया. वहीं रायबोगा थाना में आयोजित बैठक में कुआरमुंडा प्रखंड के पूर्व वाइस चेयरमैन श्यामा साहू ने रायबोगा, सालंगाबहाल, कादोबहाल व दलकी में नियमित पेट्रोलिंग की मांग की. उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए रात्रिकालीन वाहन चेकिंग किये जाने का सुझाव दिया.
एनएच-143 पर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने की मांग
बाद में डीआइजी राय तथा एसपी प्रत्यूष दिवाकर ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया. उन्होंने कानून व्यवस्था की समीक्षा की. यहां भी उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की. बिरमित्रपुर नागरिक मंच के बीके शुक्ला, राजू खान ने राष्ट्रीय राजमार्ग-143 में लगातार हो रही दुर्घटनाओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया. इसमें बताया गया कि राजमार्ग के दोनों ओर ड्रेन निर्माण किये जाने से सड़क संकुचित हो गयी है तथा कई स्थानों में कल्वर्ट टूटने से दुर्घटनाएं बढ़ने का अंदेशा है. डीआइजी राय ने इस मामले में कदम उठाने का भरोसा दिलाया. इस अवसर पर थाना प्रभारी रामप्रसाद नाग, एसआइ निरुपमा महापात्र, एएसआइ आरके नायक, विजय कुमार देहुरी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है