Rourkela News: राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा व अपराध की स्थित गंभीर : रवि राय

Rourkela News: जिला कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर राज्य में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के खिलाफ सोमवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 10, 2025 12:11 AM
an image

Rourkela News: ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ हिंसा हद पार कर गयी है. राज्य में 24 साल के कुशासन के बाद अब अत्याचारी शासन के कारण महिलाएं असुरक्षा की स्थिति में दिन गुजार रही हैं. महिलाओं पर एक के बाद एक हिंसा हो रही है, जिसने डबल इंजिन सरकार की कलई खोल दी है. उक्त बातें जिला कांग्रेस के अध्यक्ष रवि राय ने सोमवार को होनेवाले आंदोलन की रूपरेखा साझा करते हुए कही.

आठ माह में दुष्कर्म की 54 घटनाओं ने सरकार की नाकामी को उजागर किया

शनिवार को एक प्रेस कांफ्रेंस कर कांग्रेस ने नाराजगी जताते हुए राज्य सरकार काे आड़े हाथ लिया. श्री राय ने कहा कि डबल इंजन सरकार के आठ महीने का शासन शर्म से भरा है. पिछले आठ महीने में दुष्कर्म की 54 घटनाओं ने सरकार की कानून-व्यवस्था की नाकामी को उजागर किया है. ऐसी स्थिति में कांग्रेस सोमवार को सड़क पर उतरेगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं से आंदोलन को सफल बनाने का अनुरोध उन्होंने किया. कहा कि सुभद्रा योजना की रकम बांटकर महिला वर्ष का प्रचार करने वाली मोहन माझी सरकार महिला सुरक्षा के मुद्दे पर चुप है. बालेश्वर, ढेंकनाल, संबलपुर, राउरकेला, बलांगीर, कोरापुट, भद्रक, देवगढ़ और बरगढ़ में महिलाओं के खिलाफ अपराध हुए हैं. जिससे लोगों में आक्रोश है. राज्य में महिलाएं असुरक्षित हैं और इसके खिलाफ लड़ना होगा. कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जनता इस मुद्दे पर आगे आयेंगी. महिलाओं और बच्चों के खिलाफ हिंसा के लिए गृह विभाग पूरी तरह से जिम्मेदार है. महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार के मामले में ओडिशा देश के शीर्ष राज्यों में बना हुआ है. इन परिस्थितियों में कांग्रेस सड़क पर उतरकर राज्य सरकार की पोल खोलेगी.

उदितनगर आंबेडकर चौक से एडीएम कार्यालय के बीच होगा प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version