Sundargarh News: हमारे किसान आगे बढ़ेंगे, तो देश विकसित बनेगा : भवानी शंकर भोई

Sundargarh News: अक्षय तृतीया पर जिला स्तरीय किसान दिवस समारोह में विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 1, 2025 1:36 AM
feature

Sundargarh News: सदर प्रखंड के किरेई स्थित कृषि विज्ञान केंद्र में बुधवार को अक्षय तृतीया के अवसर पर जिला स्तरीय किसान दिवस समारोह आयोजित किया गया. विधानसभा उपाध्यक्ष भवानी शंकर भोई मुख्य अतिथि, जिला परिषद अध्यक्ष कुंती प्रधान, सुंदरगढ़ नगरपाल तान्या मिश्रा, जिलापाल मनोज महाजन, अतिरिक्त जिलापाल रवि नारायण साहू अतिथि के रूप इसमें शामिल हुए. इस अवसर पर पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार अतिथियों ने अखिमुठी अनुकूल (धान बीज बोने की प्रक्रिया) करने के साथ ही पूजा-पाठ में हिस्सा लिया.

राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रशारण हुआ

मुख्य अतिथि विस उपाध्यक्ष भोई ने कहा कि हमारे किसान आगे बढ़ेंगे, तो देश आगे बढ़ेगा और आज के दिन किसान अपनी खेती का काम शुरू कर रहे हैं. आज नया काम शुरू करने का शुभ समय है. उन्होंने यह भी कहा कि कृषि के क्षेत्र में उन्नत तकनीक को लागू करके किसान उत्पादन में सुधार देख सकते हैं और अपनी जीवनशैली में भी सुधार ला सकते हैं. इस अवसर पर भुवनेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय अक्षय तृतीया एवं किसान दिवस समारोह का सीधा प्रसारण किया गया. इस अवसर पर राज्य भर के 50 लाख से अधिक किसानों को सीएम किसान योजना के तहत सहायता राशि दी गयी. जिला कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केंद्र, किरेई द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम में अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में किसान शामिल हुए.

किसानों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील

सम्मेलन कक्ष में आयोजित सार्वजनिक बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ लक्ष्मीप्रिया प्रधान ने स्वागत भाषण दिया तथा किसान दिवस मनाने के तरीके और किसानों को सशक्त बनाने में कृषि विज्ञान केंद्रों की भूमिका पर प्रकाश डाला. जिलापाल महाजन ने अक्षय तृतीया के महत्व पर अपना वक्तव्य दिया. उन्होंने सीएम किसान और पीएम किसान योजना के तहत किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर वित्तीय सहायता दिये जाने के बारे में जानकारी दी. कहा कि कृषि एवं किसानों के विकास एवं सशक्तीकरण के लिए सरकार की विभिन्न योजनाएं हैं, जिनमें इनपुट सब्सिडी, श्रीअन्न आदि शामिल हैं तथा किसानों को इन सभी योजनाओं में शामिल होकर इनका लाभ उठाना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version