Rourkela News: पत्रकारिता एवं जनसंचार के क्षेत्र में रोजगार के अवसरों से छात्रों को कराया अवगत

Rourkela News: ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ चीनू बोहिदार ने स्वायत्त महाविद्यालय का दौरा किया. उन्होंने विद्यार्थियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी दी.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 27, 2025 12:05 AM
feature

Rourkela News: ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के सहायक प्रोफेसर डॉ चीनू बोहिदार ने सरकारी स्वायत्त महाविद्यालय, पानपोष का दौरा किया और कॉलेज के छात्रों से बातचीत की. वर्ष 2008 में सरकारी स्वायत्तशासी महाविद्यालय से सामाजिक विज्ञान में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात डॉ बोहिदार ने ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की. बाद में विभिन्न स्थानों पर कार्य करते हुए पिछले कुछ वर्षों से ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में कार्यरत हैं.

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों के साथ कई मुद्दों पर की चर्चा

डॉ बोहिदार ने स्वायत्त महाविद्यालय के दौरे के दौरान अपने विभागीय प्रोफेसरों से बातचीत की और पुरानी यादें ताजा कीं. साथ ही उन्होंने कॉलेज में पिछले दो वर्षों से शुरू किये गये पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की. इस चर्चा के दौरान पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न अवसरों के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसरों के संबंध में कई उपयोगी सुझाव दिये गये. साथ ही उन्होंने राज्य के सबसे पुराने विश्वविद्यालयों में से एक ब्रह्मपुर विश्वविद्यालय में अपनी तरह का पहला पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग पाठ्यक्रम 1974 में शुरू होने की जानकारी दी तथा विद्यार्थियों को यहां संचालित विभागीय शोध एवं विकास संबंधी कार्यक्रमों का लाभ उठाने की सलाह दी.

विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये

यद्यपि विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रतिस्पर्धा दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, फिर भी पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के लिए अनेक अवसर हैं. इस संबंध में आवश्यक जानकारी एवं सहायता देने का डॉ बोहिदार ने आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों के विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिये. कॉलेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के प्रमुख आभास कुमार होता की अध्यक्षता में आयोजित परिचर्चा में विभाग के प्रोफेसर महेंद्र मिश्रा और नयनरंजन दास के अलावा स्नातक और स्नातकोत्तर के छात्र भी शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version