Rourkela News : पुलिस हिरासत में आराेपी की मौत, परिजनों ने लगाया पुलिस की पिटाई से मौत का आरोप

संबलपुर एसपी ने आरोपी की कथित हिरासत में मौत की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है

By SUNIL KUMAR JSR | March 18, 2025 11:35 PM
an image

संबलपुर एसपी ने आरोपी की कथित हिरासत में मौत की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है

एक गोदाम में चोरी करते पकड़ा गया था मोहम्माद कादिर शेख :

रविवार को कादिर को हीराकुद के झंकारपाड़ा में एक गोदाम से चोरी करते हुए पकड़ा गया था. स्थानीय निवासियों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया था. गिरफ्तारी के बाद पुलिस उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही थी. लेकिन कोर्ट में कादिर की तबीयत बिगड़ गयी. पुलिस पहले उसे जिला अस्पताल ले गयी, लेकिन उसकी हालत बिगड़ने पर उसे बुर्ला रेफर कर दिया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसडीपीओ बालेश्वर गिद्धी ने बताया कि घटना उस समय हुई जब कादिर पुलिस हिरासत में था. हालांकि पुलिस ने किसी भी तरह की गलती स्वीकार नहीं की है. मृतक के परिवारवालों और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस की गंभीर पिटाई के कारण हुई है. वे पुलिस स्टेशन से उच्च स्तरीय जांच और सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा की मांग कर रहे हैं. दूसरी ओर, संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने मंगलवार को हुई आरोपी की कथित हिरासत में मौत की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया है. पुलिस के अनुसार, कादिर मोहम्मद शेख को 16 मार्च को हीराकुद पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 331(4)/305 के तहत दर्ज मामले के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. अदालत में पेश किए जाने से पहले शेख का सीएचसी हीराकुद में मेडिकल परीक्षण किया गया था, जहां उसे फिट घोषित किया गया. लेकिन एसडीजेएम कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान शेख को अचानक बेचैनी महसूस हुई, वह कोर्ट परिसर में बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. उसे जल्द ही बुर्ला के विमसार रेफर कर दिया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. एसपी के निर्देश के बाद बुर्ला पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. शेख की मौत के कारणों की जांच के लिए डीएसपी रैंक के अधिकारी को नियुक्त किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version