Rourkela News: विस्फोट गोदाम के मालिक श्रवण अग्रवाल से एसपी और असिस्टेंट कमिश्नर ने की पूछताछ

Rourkela News: केबलांग से विस्फोटकों से भरी वैन लूट और देवगां से विस्फोटकों की बरामदी के मामले में शुक्रवार को दूसरे दिन श्रवण अग्रवाल से पूछताछ जारी रही.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 6, 2025 11:35 PM
feature

Rourkela News: विस्फोटक गोदाम के मालिक श्रवण कुमार अग्रवाल से रिमांड के दूसरे दिन शुक्रवार को भी मैराथन पूछताछ जारी रही. राउरकेला पुलिस ने श्रवण अग्रवाल को दो दिन की रिमांड पर लिया है. शुक्रवार को रघुनाथपाली थाना में राउरकेला एसपी नीतेश वाधवानी और डीएसपी के असिस्टेंट कमिश्नर ने पूछताछ की. साथ ही एडिशनल एसपी के नेतृत्व में पुलिस की एसआइटी टीम और राउरकेला जीएसटी अधिकारी ने उससे पूछताछ कर कई जानकारियां हासिल की हैं.

श्रवण और उसकी पत्नी के नाम पर चार लाइसेंस होने का पता चला

प्रारंभिक जांच में पता चला है कि श्रवण कुमार अग्रवाल और उसकी पत्नी के नाम चार लाइसेंस हैं. श्रवण की पत्नी जहां विस्फोटक खरीदने, भंडारण करने और बेचने का काम करती हैं, वहीं श्रवण कुमार अग्रवाल खदानों में विस्फोट करने का काम करते हैं. उनके पास इसका लाइसेंस भी है. बताया जा रहा है कि वे बिना कागजात के विस्फोटक क्यों बेच रहे थे, इसकी भी जांच हो रही है.

बांको पत्थर खदान के मालिक और पूर्णेश्वरी प्रोजेक्ट के नीरज पांडे को नोटिस जारी

वहीं दूसरी ओर बांको पत्थर खदान से माओवादियों द्वारा 5,000 किलोग्राम विस्फोटक लूटने की घटना में खान विभाग ने बांको पत्थर खदान के मालिक को नोटिस जारी किया है. खान विभाग ने पूर्णेश्वरी प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नीरज पांडे को भी नोटिस जारी किया है. उन्हें विस्फोटक इस्तेमाल करने का लाइसेंस किससे मिला? उन्होंने विस्फोटक किससे खरीदा? उन्होंने विस्फोटक किस उद्देश्य से मंगवाये? खदान में विस्फोट करने के लिए जिस पंजीकृत व्यक्ति को नियुक्त किया गया था, उसका नाम और पता क्या है? खान विभाग ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब देने को कहा है.

भवानीपटना : कालाहांडी में पुलिस ने 6.5 टन विस्फोटक जब्त किया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version