Jharsuguda News: गैस रिफिलिंग आउटलेट में लगी आग, दुकान जलकर राख

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में सुनारीमुंडा पेट्रोल पंप के पास एक गैस रिफिलिंग आउटलेट में सिलिंडर में विस्फोट होने से आग लग गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 26, 2025 12:07 AM
feature

Jharsuguda News: झारसुगुड़ा में सुनारीमुंडा पेट्रोल पंप के पास एक गैस रिफिलिंग आउटलेट में शुक्रवार सुबह सिलिंडर में विस्फोट होने से भीषण आग लग गयी. जिससे पूरी दुकान जलकर राख हो गयी. इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह करीब 10 बजे गैस रिफिलिंग आउटलेट के मालिक आकाश साहू हाल ही में भरे गये एक छोटे गैस सिलिंडर में रिसाव की जांच कर रहे थे.

सिलिंडर से रिसाव की जांच के लिए जलायी थी माचिस

कथित तौर पर उन्होंने रिसाव की जांच के लिए सिलिंडर के पास एक लौ जलायी. जिससे गैस में आग लग गयी. आग तेजी से फैली और दुकान में रखे अन्य सिलिंडरों को भी चपेट में ले लिया. जिस कारण सिलिंडरों में विस्फोट हो गया. आस-पास के दुकानदार और राहगीर दहशत में घटनास्थल से भाग खड़े हुए, जिससे वे बाल-बाल बच गये. विस्फोट और उसके बाद लगी आग की तीव्रता के कारण दुकान को गंभीर नुकसान पहुंचा है. दमकल के मौके पर पहुंचने से पहले ही दुकान पूरी तरह जल चुकी थी. झारसुगुड़ा दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया, जिससे आग आस-पास की दुकानों में नहीं फैली.

झारसुगुड़ा टाउन थाना की पुलिस ने शुरू की जांच

इस बीच झारसुगुड़ा टाउन थाना की पुलिस भी पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी. अधिकारी मामला दर्ज कर गैस सिलिंडरों के भंडारण और हैंडलिंग में सुरक्षा मानदंडों के संभावित उल्लंघनों की जांच कर रहे हैं. पूछताछ के हिस्से के रूप में प्रत्यक्षदर्शियों से भी पूछताछ की गयी है. इस घटना ने शहर में कुछ गैस रिफिलिंग इकाइयों द्वारा अपनायी जा रही अनियमित और असुरक्षित प्रथाओं पर चिंता जतायी है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से यह सुनिश्चित करने के लिए सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया है कि ऐसी त्रासदी दोबारा न हों.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version