Rourkela News: भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच एलायंस एयर की विमान सेवा रही बाधित, 60 यात्री हुए परेशान

Rourkela News: राउरकेला एयरपोर्ट से अनियमित विमान सेवा से यात्रियों में रोष देखा जा रहा है. शनिवार को भुवनेश्वर से राउरकेला के बीच विमान ने उड़ान नहीं भरी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 2, 2025 11:41 PM
an image

Rourkela News: राउरकेला में वर्ष-2023 में एफआइएच पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप का आयाेजन किया गया था. इस विश्व स्तरीय टूर्नामेंट को लेकर राउरकेला से उड़ान योजना में विमान सेवा शुरू की गयी थी. लेकिन यहां से विमान सेवा शुरू करनेवाली कंपनी एयर एलायंस की मनमानी से यात्री पुरानी सरकार के समय तो परेशान थे ही, वर्तमान भाजपा की डबल इंजन सरकार में भी कोई सुधार नहीं हुआ है.

झारसुगुड़ा में नियमित हो रहा विकास, राउरकेला पर किसी का ध्यान नहीं

राउरकेला एयरपोर्ट की तुलना अगर झारसुगुड़ा के वीर सुरेंद्र साय एयरपाेर्ट से की जाये, तो जमीन आसमान का अंतर नजर आता है. राउरकेला एयरपोर्ट में जहां अभी तक आइएलएस की स्थापना नहीं हुई है, वहीं झारसुगुड़ा एयरपोर्ट में लंबे समय से आइएलएस की सुविधा उपलब्ध है. राउरकेला से जहां महज भुवनेश्वर व कोलकाता के लिए ही एक ही कंपनी एयर एलायंस की फ्लाइट चलती है. वहीं झारसुगुड़ा में अलग-अलग कंपनी की ओर से विमान सेवा मुहैया करायी जा रही है. इस एयरपोर्ट से दिल्ली, लखनऊ, अयोध्या, बेंगुलुरु, रायपुर, भुवनेश्वर, हैदराबाद के साथ अब मुंबई के लिए भी सीधी विमान सेवा शुरू हो चुकी है. राउरकेला से कोलकाता व भुवनेश्वर के लिए विमान सेवा तो है, लेकिन यह सेवा अनियमित हाेने से शहर के यात्री परेशान हो रहे हैं. शनिवार को भी शहर के यात्रियों को पुन: अस्त-व्यस्त विमान सेवा को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ा.

आइएलएस नहीं होने से रद्द करनी पड़ी विमान सेवा

राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी ने किया प्रतीकात्मक आंदोलन

राउरकेला हवाई अड्डे के विकास और विमान सेवा में सुधार समेत चार सूत्री मांगों को लेकर राउरकेला एयरपोर्ट एक्शन कमेटी की ओर से पिछले दिनों यहां प्रतीकात्मक आंदोलन करने के साथ ही आमरण अनशन किया गया था. मुख्यमंत्री की सकारात्मक टिप्पणी के बाद गत एक फरवरी को एक्शन कमेटी ने अपना आमरण अनशन खत्म किया था. लेकिन अब तक इस दिशा में कोई प्रभावी पहल नहीं होने से कमेटी के सदस्यों ने शनिवार काे एयरपोर्ट के पास दो घंटे का प्रतीकात्मक आंदोलन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version