Rourkela News : राउरकेला सेक्टर-7 थाना अंचल में क्रेडिट कार्ड के नाम पर आरएसपी कर्मचारी से ऑनलाइन माध्यम से 3.5 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. शिकायत के बाद सेक्टर-7 पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार आरएसपी कर्मचारी सौमेन चक्रवर्ती सेक्टर-7 में रहते हैं. क्रेडिट कार्ड के लिए सात मई को उन्होंने फेसबुक पर एक अमेरिकन एक्सप्रेस क्रेडिट कार्ड का विज्ञापन देखा. रात करीब 11 बजे क्रेडिट कार्ड लिंक पर उन्होंने क्लिक किया. इसके बाद आठ मई को उन्हें एक अज्ञात नंबर से कॉल आया. क्रेडिट कार्ड के केवाइसी के लिए स्टेप बाइ स्टेप उन्होंने अपने सभी व्यक्तिगत विवरण जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड और बैंक विवरण दिये. इसके बाद गत नौ मई को करीब 4 बजे उनके पंजाब नेशनल बैंक खाते से 3 लाख 58 हजार रुपये कटने का मैसेज आया. अगले दिन दस मई उन्होंने उक्त अनजान नंबर पर कॉल किया लेकिन संपर्क नहीं हो सका. यह जानने के बाद कि वे धोखाधड़ी का शिकार हो गये हैं, उन्होंने सेक्टर-7 पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
संबंधित खबर
और खबरें