Rourkela News: लोको पायलट रेलवे की रीढ़ की हड्डी, विकास में दे रहे अहम योगदान : शारदा नायक

Rourkela News: ऑल इंडिया लोको रनिंग कर्मचारी संघ बंडामुंडा और राउरकेला की 19वीं त्रिवार्षिक महासभा बंग भारती में आयोजित हुई.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 12:26 AM
feature

Rourkela News: ऑल इंडिया लोको रनिंग कर्मचारी संघ बंडामुंडा और राउरकेला की 19वीं त्रिवार्षिक महासभा रविवार को बंडामुंडा सी सेक्टर स्थित बंग भारती में आयोजित हुई. मुख्य अतिथि राउरकेला विधायक शारदा प्रसाद नायक ने कहा कि लोको पायलट रेलवे की रीढ़ की हड्डी है. ट्रेनों के परिचालन से ही रेलवे का विकास संभव हैं. ट्रेन परिचालन लोको पायलट करते हैं. दिनरात मेहनत कर यात्री ट्रेनों को समय पर गंतव्य स्टेशनों तक पहुंचाते हैं, तो कोयला, आयरन व अन्य खनिज पदार्थों के साथ ही विभिन्न सामग्रियों को मालवाहक ट्रेनों के माध्यम से अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचाते हैं.

रनिंग कर्मचारियों से नहीं होना चाहिए भेदभाव

शारदा नायक ने कहा कि रनिंग कर्मचारियों के साथ किसी प्रकार का भेदभाव नहीं होना चाहिए. उन्होंने रनिंग कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया. इस महासभा में संघ के ईस्ट कोस्ट रेलवे के जोनल अध्यक्ष एसके चौबे, पीके बोस, आजीवन सदस्य एनबी दत्ता, जोनल सचिव (दक्षिण पूर्वी रेलवे) एसपी सिंह मंचासीन थे. सबने अपनी मांगें पूरी करने के लिए एकजुटता को जरूरी बताया.

प्रमुख एजेंडा पर एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया

इस महासभा में दक्षिण पूर्वी रेलवे के सभी ब्रांच के नेताओं ने शामिल होकर अपने एजेंडा पर एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया. इन एजेंडा में लंबे घंटों की ड्यूटी नहीं करना, स्टाफ पर होनेवाले अत्याचार का विरोध करना, किसी भी तरह के आउट आफ रूल का विरोध करना, एनपीएस व यूपीएस हटाने के लिए विरोध करना, ससमय अपने पेमेंट व भत्ता का भुगतान पाने के लिए दबाव बनाना, राउरकेला व बंडामुंडा रेलवे अस्पताल में मेडिकल सुविधा बढ़ाना, स्टाफ की कटौती कर स्टाफ पर काम का ज्यादा बोझ डालने को कम कराना, सभी रिक्त पदों पर भर्ती कर स्टाफ की संख्या बढ़ाना, रेलवे का निजीकरण बंद कराना शामिल है. इस महासभा के आयोजन में बंडामुंडा के ब्रांच अध्यक्ष एसकेएन वर्मा, सहायक ब्रांच सचिव एनएन मारडी, राउरकेला ब्रांच सचिव पीसी पसायत, राउरकेला उपाध्यक्ष पंकज कर, बंडामुंडा कोषाध्यक्ष राजशेखर, चक्रधरपुर डिवीजनल सचिव केपी मुंडा की सक्रिय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version