Bhubaneswar News: गोपालपुर सामूहिक बलात्कार मामला : कांग्रेस की तथ्यान्वेषी टीम ने घटनास्थल का दौरा किया

Bhubaneswar News: कांग्रेस की पूर्व महासचिव दीपा दासमुंशी के नेतृत्व में एक उच्च स्तरीय तथ्यान्वेषी टीम ने गोपालपुर का दौरा किया.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 22, 2025 12:25 AM
feature

Bhubaneswar News: कांग्रेस की पूर्व महासचिव दीपा दासमुंशी के नेतृत्व में पार्टी की एक उच्च स्तरीय तथ्यान्वेषी टीम ने शनिवार को ओडिशा के गंजाम जिले के गोपालपुर समुद्र तट का दौरा किया, जहां 20 वर्षीय एक कॉलेज छात्रा के साथ 10 लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया था. दासमुंशी के अलावा टीम में सांसद रंजीत रंजन, प्रणीति शिंदे और एस ज्योतिमणि और कांग्रेस की पूर्व प्रवक्ता शोभा ओझा शामिल थीं. टीम को मौके का मुआयना करने, पीड़िता, उसके परिवार, कानून लागू करने वाले अधिकारियों और अन्य पक्षकारों से मिलने तथा एक रिपोर्ट तैयार कर उसे कांग्रेस अध्यक्ष को सौंपने की जिम्मेदारी दी गयी है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने सीएम को लिखी है चिट्ठी

ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने संवाददाताओं से कहा कि पार्टी ने ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के हालिया मामलों को बहुत गंभीरता से लिया है और इसलिए एक उच्च स्तरीय तथ्यान्वेषी टीम भेजी गयी है. मैंने मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी को भी पत्र लिखकर टीम से मिलने का समय मांगा है. दास ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि मुख्यमंत्री टीम के सदस्यों से मिलने के लिए समय देंगे. श्री दास ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जतायी है और उनसे इस संबंध में उचित कदम उठाने का अनुरोध किया है.

राष्ट्रपति से मिलने की बना रहे योजना, मामले को संसद में उठायेंगे

राज्यसभा सदस्य रंजीत रंजन ने कहा कि हमने गोपालपुर बीच पर उस जगह का दौरा किया, जहां युवती के साथ सामूहिक बलात्कार हुआ था. हमने पाया कि महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल होने के बावजूद महिलाओं के लिए कोई सुरक्षा उपाय नहीं थे. हम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मिलने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि तीनों सांसद इस मामले को संसद में उठायेंगे. रंजन ने दावा किया कि ओडिशा में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़ रहे हैं और इस सप्ताह सामूहिक बलात्कार के कम से कम तीन मामले सामने आये हैं.

प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की उदासीनता अपराधों को दे रही है बढ़ावा

रंजीत रंजन ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि ओडिशा में लगातार बढ़ रहे बलात्कार, महिलाओं का लापता होना और अंग व्यापार जैसी भयावह घटनाएं बेहद गंभीर चिंता का विषय हैं. बीते पांच वर्षों में ऐसे लगभग 65,000 मामले सामने आ चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है. आज हमने गोपालपुर में 15 जून को बीच साइट पर हुई बलात्कार की घटना स्थल का दौरा किया और यह जानने का प्रयास किया कि किस प्रकार की जांच चल रही है. वहां पीड़ित के परिवार से मुलाकात की और प्रशासनिक अधिकारियों व एसपी से भी बातचीत की. जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की उदासीनता इन अपराधों को बढ़ावा दे रही है. यह अत्यंत चिंताजनक है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में महिला सुरक्षा केवल एक नारा बनकर रह गयी है, जबकि जमीनी हकीकत यह है कि बलात्कार जैसी जघन्य घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं.

पीड़िता ने ब्रह्मपुर जेल में टीआइ परेड के दौरान आरोपियों को पहचान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version