Sambalpur News: ओडिशा के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मुकेश महालिंग ने कलेक्टर कॉन्फ्रेंस हॉल में शनिवार को अपनी दूसरी समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने विभागीय अधिकारियों के कार्यों की समीक्षा की. बैठक में मंत्री के निर्देशानुसार सबसे पहले हाल ही में हुई बेमौसम बारिश के कारण जिले के किसानों को हुए नुकसान का आकलन करने और रबी धान की संग्रह प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. इसके बाद मंत्री ने बीमा कंपनी और संयुक्त सत्यापन समिति को किसानों की कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए नुकसान का सही आकलन करने के निर्देश दिये.
राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं की प्रगति के बारे में अधिकारियों ने बताया
जिले में वसुंधरा योजना के भूमि आवंटन और क्रियान्वयन की जानकारी प्रस्तुत करने के बाद जिला परिषद की मुख्य विकास अधिकारी लुहा ने जिला परिषद के अंतर्गत क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी रोजगार योजना, स्वच्छ भारत मिशन के क्रियान्वयन और प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की. इसके बाद मंत्री ने पेयजल आपूर्ति की स्थिति के बारे में जानकारी ली और प्रमुख जलापूर्ति परियोजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए जल स्तर की निगरानी करने के निर्देश दिये. उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों, आरडी सड़कों, पुल-पुलियों के निर्माण के लिए योजना तैयार करने, सड़कों के बीच में लगे बिजली के खंभों को स्थानांतरित करने और गहरे बोरवेल को जल्द से जल्द जोड़ने के निर्देश दिये. मंत्री ने बरगढ़ जिले में सिंचाई के लिए विभिन्न प्रमुख सिंचाई परियोजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा की और सुभद्रा योजना की प्रगति के बारे में जानकारी ली. आवासीय विद्यालयों के निर्माण की समीक्षा की और छात्रावासों के बारे में जानकारी ली.
जिले के पर्यटन स्थलों के विकास को प्रस्ताव देने का निर्देश दिया
समीक्षा के बाद मंत्री ने जिले के सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से सभी पर्यटन स्थलों की पहचान करने और उसके विकास के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजने तथा जिले में सभी आयुष्मान स्वास्थ्य केंद्रों की उचित पहचान करने का निर्देश दिया. उन्होंने जिले में पीएम श्री स्कूल और गोदावरी मिश्र मॉडल प्राथमिक विद्यालय योजना के कार्यान्वयन में तेजी लाने और प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र में दो पाठ्यक्रम जोड़ने तथा दिव्यांग, वृद्ध और विधवाओं को भत्ता देने की व्यवस्था में तेजी लाने का निर्देश दिया. इसके अलावा ने 2036 तक विकसित ओडिशा और 2047 तक विकसित भारत बनाने के सरकार के रोडमैप के मद्देनजर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल रूपांतरण के लिए सभी से काम करने का आह्वान किया और जिले के सभी किसानों, बुनकरों, कलाकारों और श्रमिकों के लिए उपलब्ध सरकारी योजनाओं को मिशन मोड में लागू करने का निर्देश दिया. मंत्री ने परिषद में सरकार के पहले वर्ष के जश्न के लिए जिला प्रशासन की तैयारियों की समीक्षा की और सभी सरकारी योजनाओं का लाभ और उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश दिया.
विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी दी
इस अवसर पर बैठक में उपस्थित सभी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याएं रखीं और अधिकारियों को उन्हें जल्द से जल्द हल करने का निर्देश दिया. जिलापाल आदित्य गोयल के स्वागत भाषण के बाद सभी अधिकारियों ने अपने विभागीय कार्यों की प्रगति की जानकारी दी. इसमें बरगढ़ सांसद प्रदीप पुरोहित, बरगढ़ विधायक अश्विनी कुमार षाडंगी, अताबीरा विधायक निहार रंजन महानंद, भटली विधायक इराशिस आचार्य, बिजेपुर विधायक सनत कुमार गड़तिया, जिलापाल आदित्य गोयल, एसपी प्रह्लाद सहाय मीना, जिला परिषद के मुख्य विकास अधिकारी ललाट कुमार लोहा, अतिरिक्त जिलापाल महेंद्र महापात्र और मधुछंदा साहू के साथ-साथ जिले के सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है