Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र में ट्रैक मोबाइल परिचालन का उद्घाटन

Rourkela News: आरएसपी के टीएंडआरएम विभाग में ट्रैक मोबाइल परिचालन का उद्घाटन हुआ. इससे लॉजिस्टिक्स में सुधार की उम्मीद जतायी गयी.

By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 12:25 AM
an image

Rourkela News: राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के यातायात एवं कच्चा माल विभाग (टीएंडआरएम) ने परिचालन उत्कृष्टता और उन्नत लॉजिस्टिक्स की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कार्यपालक निदेशक (संकार्य) विश्वरंजन पलाई ने ट्रैक मोबाइल परिचालन का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) के सुनयानी, मुख्य महाप्रबंधक (मैकेनिकल) डी पालो, कई अन्य मुख्य महाप्रबंधक, वरिष्ठ अधिकारी और विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे.

कर्मीसमूह से सुविधा का पूरी क्षमता से उपयोग करने का आग्रह किया

श्री पलाई ने नयी चालू की गयी मशीनरी का निरीक्षण किया और प्रणाली की आधुनिक विशेषताओं की सराहना की. उन्होंने आंतरिक लॉजिस्टिक्स में सुधार, उत्पादकता बढ़ाने और परिचालन में देरी को कम करने में ऐसी पहलों के महत्व पर बल देते हुए कर्मीसमूह से इस सुविधा का पूरी क्षमता से उपयोग करने का आग्रह किया. कार्यपालक निदेशक (संकार्य) ने बाद में वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उल्लेखनीय है कि मेसर्स लॉयड्स इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन प्राइवेट लिमिटेड से लीज पर लिये गये दोहरे मोड वाले ट्रैक मोबाइल लिमिटेड, सड़क और रेल दोनों पर काम कर सकता है. 300 लीटर ईंधन टैंक के साथ कमिंस के डीजल इंजन द्वारा संचालित, प्रत्येक इकाई 60,225 पाउंड तक का कर्षण प्रयास प्रदान करती है.

वैगनों की खींचतीं हैं ये नयी इकाइयां, पटरी से उतरने का जोखिम कम करती हैं

वैगनों को धक्का देने वाली पारंपरिक प्रणालियों के विपरीत, ये इकाइयां उन्हें खींचती हैं, नियंत्रण, सुरक्षा को बढ़ाती हैं और पटरी से उतरने के जोखिम को कम करती हैं. विशेषतः तीन ट्रैक मोबाइल को लीज पर लिया गया है और एक बार पूरी तरह से तैनात होने के बाद, तीन ट्रैक मोबाइल इन-प्लांट वैगन आवागमन, लाइनों की भीड़ को कम करने और शंटिंग इंजन पर निर्भरता को घटाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे. यह पहल आरएसपी में लॉजिस्टिक्स दक्षता और बुनियादी संरचना के आधुनिकीकरण को बढ़ाने में एक अहम कदम है. तीन ऐसे ट्रैक मोबाइल संयंत्र के भीतर परिचालित होंगे. इस कमीशनिंग का समन्वयन उप महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) अरविंद उपाध्याय द्वारा मुख्य महाप्रबंधक (टीएंडआरएम) के मार्गदर्शन में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version