Sambalpur News: 21.76 लाख रुपये के गहने बरामद, तीन गिरफ्तार
Sambalpur News: संबलपुर में 24 जुलाई को हुई आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
By BIPIN KUMAR YADAV | August 1, 2025 11:43 PM
Sambalpur News: संबलपुर पुलिस ने एक सप्ताह पूर्व शहर में हुई आभूषण चोरी की घटना का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने 21 लाख 76 हजार रुपये मूल्य के सोना और चांदी के दगने बरामद किये हैं. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान एचडब्ल्यू कॉलोनी, हीराकुद निवासी संजय प्रधान (42), आइटीआइ गुजाटाला निवासी शिव शंकर जेना (42) और सबस्टेशन कॉलोनी निवासी प्रशांत कुमार बारिक (39) बतायी गयी है. आरोपी संजय प्रधान के खिलाफ पहले से ही आठ मामले दर्ज हैं. शुक्रवार को हुई प्रेसवार्ता में संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू ने इसकी जानकारी दी.
तमिलनाडु के कोयंबटूर में छिपाया था चोरी का सामान
जानकारी के अनुसार, 24 जुलाई को एसडीओ कॉलोनी निवासी राजेंद्र कुमार स्वांई के घर से चोरों ने सोना और रुपये चोरी किये थे. चोरों ने घर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से सोना और चांदी के गहने बरामद किये हैं. आरोपियों ने चोरी का माल तमिलनाडु के कोयंबटूर में छिपाया था. पुलिस ने आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है.
झारसुगुड़ा : विधायक के घर से डीवीआर चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है