केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी का निधन, डेंगू का अस्पताल में करा रही थी इलाज

ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद सह केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव की पत्नी झिंगिया ओराम का निधन हो गया. शनिवार की रात उन्होंने अंतिम सांस ली. मंत्री जुएल ओराम भी खुद डेंगू से पीड़ित हैं.

By Sameer Oraon | August 18, 2024 1:42 PM
an image

भुवनेश्वर: ओडिशा से बड़ी खबर सामने आ रही है. सुंदरगढ़ से छह बार के सांसद सह केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम की पत्नी झिंगिया ओराम का निधन हो गया है. वह डेंगू से पीड़ित थी और एक निजी अस्पताल में अपना इलाज करा रही थी. ये घटना शनिवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट की है. लेकिन रविवार के सुबह ही उनकी मौत की सूचना मिली. परिवार के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

जुएल ओराम भी हैं डेंगू से पीड़ित

जुएल ओराम की दो बेटियां है. केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री जुएल ओराम भी डेंगू से पीड़ित हैं और उनका भी उसी अस्पताल में इलाज चल रहा है. ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने जुएल ओराम की धर्मपत्नी झिंगिया ओराम के निधन पर शेाक जताया है. वह शनिवार देर रात को अस्पताल पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अलावा बीजेपी के नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के अलावा ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन, स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग, विधानसभा अध्यक्ष सुरमा पाधी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य नेताओं ने देर रात को झिंगिया ओराम को श्रद्धांजलि दी. मोहन चरण माझी ने कहा कि झिंगिया एक धर्मपरायण, मृदुभाषी व्यक्ति थीं, जो सामाजिक और धर्मार्थ कार्यों में शामिल रहती थीं. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘झिंगिया ओराम ने जुएल के लंबे राजनीतिक सफर में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. ’’ बता दें कि जुएल ओराम ने झिंगिया ओराम से आठ मार्च 1987 को विवाह किया था. परिजनों ने बताया कि झिंगिया का अंतिम संस्कार सुंदरगढ़ जिले में उनके गांव में किया जाएगा.

Also Read: सुंदरगढ़ जिले के विकास के लिए हरसंभव कदम उठायेंगे : जुएल ओराम

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version