Rourkela News : काल बैसाखी ने मचाया तांडव, कई स्थानों पर पेड़ गिरे, घंटों गुल रही बिजली

रिंगरोड से लेकर अलग-अलग सेक्टरों में भी पेड़ गिरने के साथ-साथ घरों में पानी घुसने से भी लोग परेशान रहे

By SUNIL KUMAR JSR | May 6, 2025 11:04 PM
an image

Rourkela News : राउरकेला स्टील सिटी से लेकर स्मार्ट सिटी के अलग-अलग स्थानों पर सोमवार की शाम काल बैसाखी के प्रभाव की वजह से शहर का जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. बारिश व आंधी के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिरने से लेकर बिजली के खंभे क्षतिग्रस्त होने से घंटों तक बिजली गुल रही. जिससे लोगों को परेशानी हुई. खासकर रिंगरोड से लेकर अलग-अलग सेक्टरों में भी पेड़ गिरने के साथ-साथ घरों में पानी घुसने से भी लोग परेशान रहे. वहीं देर शाम तक काल बैसाखी का तांडव थमने के बाद आरएसपी के शहर सेवा विभाग, अग्निशमन विभाग समेत राज्य अग्निशमन विभाग की टीम की ओर से पेड़ों को काटने के साथ बिजली आपूर्ति को दुरुस्त किया गया. लेकिन, सेक्टर-2 स्थित इस्पातांचल के कई सेक्टरों में मंगलवार की सुबह तक बिजली गुल रही. मंगलवार को दोपहर तक बिजली आपूर्ति स्वाभाविक हो पायी. काल बैसाखी के प्रभाव से सेक्टर-16 डी ब्लाॅक के पास बिजली तार पर एक बड़ा पेड़ गिर पड़ा था. लेकिन इससे बिजली के तार तो नहीं टूटे, जबकि बिजली का खंभा टेढ़ा हो गया है. मंगलवार की दोपहर यहां पर पेड़ की कटाई कर इसे दुरुस्त करने का काम किया गया. वहीं सात-17 चौक से सेक्टर-7 तक जानेवाली सड़क पर पेड़ गिरने से मंगलवार की सुबह तक वहां रास्ता जाम रहा. इसके अलावा रिंगरोड से लेकर शहर के अलग-अलग सेक्टरों के अलावा एयरपोर्ट मार्ग से लेकर राउरकेला महानगर निगम अंचल के अलग-अलग स्थानों पर पेड़ गिरने की जानकारी मिली है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version