Rourkela News: राउरकेला सरकारी अस्पताल के विकास को 1287 करोड़ रुपये की राशि हुई स्वीकृत, जमीन की कमी बनी बाधक

Rourkela News: आरजीएच में सुविधाएं बढ़ाने के लिए राज्य सरकार ने 1287 करोड़ रुपये स्वीकृत किया है. लेकिन जमीन की कमी विकास में बाधक बन रही है.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 8, 2025 12:18 AM
feature

Rourkela News: राज्य की पिछली सरकार ने राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) के बुनियादी ढांचे के विकास के लिए लगभग 600 करोड़ रुपये मंजूर किये थे. वर्तमान भाजपा की नयी सरकार ने लगभग 687 करोड़ रुपये और मंजूर किये हैं. दो चरणों में कुल 1287 करोड़ रुपये सुंदरगढ़ जिले के इस प्रमुख अस्पताल के विकास के लिए प्राप्त हुए हैं. लेकिन आरजीएच में विस्तार के लिए कोई जमीन ही नहीं बची है.

छह मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव अधर में

राउरकेला सरकारी अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल (एमसीएच) के सामने छह मंजिला भवन बनाने का प्रस्ताव था. लेकिन महीनों बीत गये, अब भी प्रस्तावित छह मंजिला इमारत का निर्माण अधर में है. वहीं अब नयी सरकार ने फिर से करीब 687 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं. यहां पर जगह की कमी की समस्या का समाधान करने को लेकर केंद्रीय मंत्री जुएल ओराम ने हाल ही में मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. मुख्यमंत्री से बालूघाट के निकट आरजीएच का दूसरा परिसर बनाने के लिए आरएसपी अधिकारियों से चर्चा करने का अनुरोध किया था. वहीं पिछले माह स्वास्थ्य विभाग ने आरजीएच में शेड निर्माण के लिए 32 लाख 8 हजार रुपये तथा एमसीएच रैम्प-वे के लिए 25 लाख 2000 रुपये स्वीकृत किये थे. इन दोनों कार्यों के लिए स्थान की आवश्यकता नहीं है. लेकिन शहरवासियों में यह डर है कि आरजीएच के बुनियादी ढांचे और अन्य विकास कार्यों के लिए दो चरणों में प्राप्त धनराशि जगह की कमी के कारण कहीं वापस ताे नहीं चली जायेगी. जिससे शहर के निवासी मांग कर रहे हैं कि बीजद और भाजपा दोनों इस बात पर ध्यान दें कि राशि के लिए श्रेय की राजनीति में शामिल हुए बिना आरजीएच की प्रस्तावित परियोजनाएं कैसे आगे बढ़ें.

केंद्रीय मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा है पत्र

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version