Bhubaneswar News: पुरी के श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ के कुछ घंटों बाद रविवार को भक्त भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र की पवित्र पहंडी बिजे देखने के लिए श्रद्धा के साथ एकत्र हुए. भगदड़ में तीन लोगों की मौत हो गयी थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गये थे. आडप मंडप बिजे के नाम से मशहूर इस अनुष्ठान का बहुत महत्व है. इस अनुष्ठान के दौरान भगवान जगन्नाथ को उनके भाई-बहन के साथ श्री गुंडिचा मंदिर ले जाया जाता है. यह मंदिर 12वीं शताब्दी के मंदिर से लगभग तीन किलोमीटर दूर है और यह भगवान जगन्नाथ और उनके भाई-बहनों की मौसी का घर है.
संबंधित खबर
और खबरें