Rourkela News: महाप्रभु ने भाई-बहन के साथ 108 घड़ा सुगंधित जल से किया स्नान

Rourkela News: देवस्नान पूर्णिमा पर महास्नान के बाद महाप्रभु जगन्नाथ बीमार पड़ गये हैं. उनका अणसर गृह में उपचार चल रहा है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 11, 2025 11:59 PM
feature

Rourkela News: देव स्नान पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्मार्ट सिटी के विभिन्न स्थानों पर स्थित श्री जगन्नाथ मंदिरों में विविध धार्मिक अनुष्ठान हुए. निर्धारित समय सारिणी के अनुसार महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को पहंडी बिजे कर स्नान मंडप तक लाया गया. इसके पश्चात रीति-नीति के अनुसार 108 घड़ा सुगंधित जल से महाप्रभु जगन्नाथ समेत बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को स्नान कराया गया. इसके पश्चात भगवान ने शाम के समय गजानन वेश में भक्तों को दर्शन दिया. वहीं रात के समय महाप्रभु जगन्नाथ बीमार पड़ जाने के कारण भाई-बहन के साथ अणसर गृह में प्रवेश किये. वहां पर उनका उपचार चलेगा. इसके पश्चात आगामी 26 जून को महाप्रभु का नवयौवन वेश दर्शन हाेगा तथा अगले दिन 27 जून महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जायेगी. जिसमें महाप्रभु जगन्नाथ भाई-बहन के साथ रथ पर सवार हाेकर मौसीबाड़ी के लिए रवाना होंगे.

12 बजे सार्वजनिक भोग, 1:00 बजे पहु़ड़ का आयोजन

महाप्रभु के गजानन वेश का दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु

शाम 6:00 बजे महाप्रभु के स्नान वेदी पर गजानन वेश दर्शन, शाम 7:00 बजे महाप्रभु की आरती, रात आठ बजे सांस्कृतिक कार्यक्रम, रात 10:30 बजे ठाकुर का रात्रि धूप के साथ 11 बजे भगवान का अणसर गृह में पहंडी बिजे किया गया. इस अवसर पर गजपति राजा के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक आलोक वर्मा ने छेरा पहंरा किया. महाप्रभु के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त व श्रद्धालु स्नान मंडप में जुटे. सेक्टर-3 थाना पुलिस मुस्तैद रही. रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने महाप्रभु के दर्शन किये. श्री श्री जगन्नाथ वैद्यनाथ महाप्रभु मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष गिरिजा शंकर द्विवेदी सहित ट्रस्टी सुधीर सुंदर राय, सुशांत कुमार त्रिपाठी, मित्रभानु पंडा, विजय पतरी, प्रभु साहू, रजत चौधरी सहित सेवायत अध्यक्ष किशोर नायक, मनु खंडूवाल, श्रीधर बारिक सहित समस्त सेवादार टीम व संचालन समिति सदस्यों ने इसमें सहयोग किया.

11 ब्राह्मणों ने 108 कलश जल से कराया स्नान

उदितनगर पंचदेव तीर्थ जगन्नाथ मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की रही भारी भीड़

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version