Rourkela News: स्मार्ट सिटी राउरकेला के जगन्नाथ मंदिरों से शुक्रवार को महाप्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. राउरकेला नगर निगम क्षेत्र सहित स्टील टाउनशिप, रेलनगरी बंडामुंडा, दक्षिण राउरकेला समेत आस-पास के क्षेत्रों में कुल 57 स्थानों पर महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गयी. इस अवसर पर लाखों की संख्या में भक्तों ने महाप्रभु का दर्शन किया व अपनी-अपनी मनोकामना पूरी करने की प्रार्थना की. इस दौरान रथ को खींचने से लेकर रथ को छूकर आशीर्वाद लेने के लिए भक्तों में होड़ दिखी. इस दौरान समूचा रथ यात्रा मार्ग जय जगन्नाथ के नारों से गुंजायमान रहा.
रथ पर आरूढ़ होकर महाप्रभु मौसीबाड़ी रवाना हुए
सेक्टर-3 अहिराबंध जगन्नाथ मंदिर से शुक्रवार की सुबह सभी रीति-नीति का पालन करने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को पहंडी बिजे कर उनके तीन रथों पर आरूढ़ कराया गया. इस अवसर पर गजपति महाराजा के रूप में राउरकेला स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी, डीआइसी आलोक वर्मा ने छेरा पहंरा किया. सेक्टर-3 मंदिर से निकलने के बाद महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा सेक्टर-2 चौक, राउरकेला क्लब, राउरकेला हाउस चौक होते हुए सेक्टर-5 स्थित गुंडिचा मंदिर (मौसीबाड़ी) पहुंची. इस दौरान रिंगरोड के दोनों ओर भक्तों की भीड़ जुटी रही. इसी प्रकार उदितनगर स्थित नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से भी तीन रथों पर भगवान बलभद्र, देवी सुभद्रा और महाप्रभु जगन्नाथ को पहंडी बिजे कर रथों पर आरूढ़ कराया गया. मंदिर का संचालन करनेवाले ट्रस्ट श्री पंचदेव कल्चरल ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी विजय कुमार प्रधान ने छेरा पहंरा किया. वहां से रथ यात्रा निकलने के बाद उदितनगर आंबेडकर चौक, कचहरी रोड, डेली मार्केट, मधुसूदन चौक से हाेकर स्टेशन परिसर स्थित संकटमाेचन मंदिर मौसीबाड़ी पहुंची.
इन मंदिरों से भी निकली भव्य रथयात्रा
हनुमान वाटिका जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा हनुमान वाटिका चौक, रिंगरोड से होकर प्लांट साइट स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. कोयलनगर डी ब्लॉक चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा में तीनों रथों में पहंडी बिजे कर महाप्रभु जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को आरूढ़ किया गया. वहां से यह रथयात्रा सेक्टर-20 डी ब्लॉक शिव मंदिर स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. सेक्टर-6 जगन्नाथ मंदिर से निकली रथयात्रा सेक्टर-6 सी ब्लॉक से निकलने के बाद एच ब्लॉक आमफेड चौक, सेक्टर-6 एनएसी/एसटी नोडल सरकारी हाइस्कूल चौक से होकर बी ब्लॉक से केंद्रीय विद्यालय के पास से होकर रिंगरोड पहुंची. रिंगरोड से यह रथ सेक्टर-18, 7-17 चौक तथा सेक्टर-8-15 तारिणी चौक, जुबिली पार्क के पास से होकर सेक्टर-8 स्थित मौसीबाड़ी पहुंची. वहीं प्लांट साइट जगन्नाथ मंदिर से निकलकर महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा पावर हाउस रोड स्थित गुंडिचा मंदिर पहुंची. इसके अलावा नयाबाजार, दक्षिण राउरकेला के फर्टिलाइजर, बंडामुंडा के डीजल कॉलोनी, पानपोष आदि स्थानों से भी रथयात्रा धूमधाम से निकाली गयी.
महिला भक्तों ने खींचा देवी सुभद्रा का रथ
सेक्टर-3 अहिराबंध मंदिर, कोयलनगर जगन्नाथ मंदिर, उदितनगर जगन्नाथ मंदिर से तीन अलग-अलग रथ में महाप्रभु जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को आरूढ़ कराने के बाद रथ यात्रा निकाली गयी. जिसमें बहन सुभद्रा का रथ महिला भक्तों ने खींचा. इस दौरान रथ खींचने में महिला पुलिस कर्मचारियों का भी सहयोग रहा.
रथ यात्रा को मोबाइल में कैद करने, सेल्फी लेने की दिखी होड़
शहर के अलग-अलग स्थानों से शुक्रवार को निकली रथयात्रा में शामिल भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखा गया. अधिकतर भक्त इस रथयात्रा की स्मृति को अपने मोबाइल फोन के कैमरे में संजोते नजर आये. साथ ही रथ के साथ अपनी-अपनी सेल्फी लेते हुए भी लोगों को देखा गया.
विभिन्न संगठनों ने शिविर लगाकर की भक्तों की सेवा
रथयात्रा के पावन अवसर पर अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भक्तों की सेवा के लिए शिविर लगाया. इस शिविर में टंक तोराणी से लेकर शीतल पेयजल, शरबत व प्रसाद का वितरण किया गया. इसके अलावा कई सामाजिक संगठनों ने रथ यात्रा के दौरान व्यवस्था को संभालने में भी पुलिस प्रशासन का सहयोग किया.
चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था
राउरकेला पुलिस जिला में 57 स्थानों से रथ यात्रा शुक्रवार को निकाली गयी. इस दौरान रथ यात्रा का सुचारू संचालन करने तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किये गये थे. खासकर सेक्टर-3 से निकलने वाली रथयात्रा में लाखों की भीड़ उमड़ने से वहां पर सुरक्षा का व्यापक प्रबंध किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद