Sambalpur News: बामड़ा के कई अंचल जलमग्न, 200 लोगों को किया गया रेस्क्यू

Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल के बामड़ा समेत आसपास के कई इलाके जलमग्न हो गये हैं.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 7, 2025 11:23 PM
an image

Sambalpur News: कुचिंडा अनुमंडल में भारी बारिश के कारण बामड़ा समेत कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. नदियां और नालों में उफान से कई घरों में पानी घुस गया है. 200 से अधिक लोगों को ओड्राफ की टीम ने रेस्क्यू किया है और उन्हें रिलीफ कैंप में रखा गया है. कुचिंडा में 223.5 मिमी और बामड़ा में 285.5 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. प्रशासन राहत कार्य में जुटा हुआ है और नुकसान का आकलन कर रहा है.

घरों में घुसा पानी, नुकसान के आकलन में जुटे विभागीय अधिकारी

बामड़ा और कुचिंडा में रिकॉर्ड बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. शनिवार से लेकर रविवार को हुई इस बारिश में बामड़ा के गणेश नगर, राधाकृष्ण मंदिर, गारपोस चौक में घरों में पानी घुस गया. कुचिंडा के टाउन वार्ड नंबर-11 सईडा अंचल में लोगों के घरों में भी पानी घुसा. राजस्व विभाग के अधिकारी नुकसानों का आकलन कर रहे हैं और तिरपाल और अन्य सहायता मुहैया करा रहे हैं.

बामड़ा में थर्ड लाइन की मिट्टी धंसी, ट्रेनों की रफ्तार पर लगी ब्रेक

लगातार हो रही बारिश से हावड़ा-मुंबई रेल मार्ग पर चक्रधरपुर मंडल के राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड में ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी है. बामड़ा में रेलवे ट्रैक के नीचे मिट्टी धंस गयी है. इसे देखते हुए राउरकेला-झारसुगुड़ा रेलखंड ( बामड़ा) में थर्ड लाइन पर ट्रेनें धीमी गति से चलायी जा रही हैं. ऐसे में मुंबई से आने व जाने वाली ट्रेनें विलंब से चल रही हैं. ट्रैक पर जमा पानी की निकासी की जा रही है.

बरगढ़ : सड़क पर जमा पानी में मछली छोड़ छात्र कांग्रेस का प्रदर्शन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version