Rourkela News : कुआरमुंडा ब्लाॅक के दस गांवों के लोगों का विगत चार दशकों का इंतजार खत्म होने वाला है. अब तक इस क्षेत्र के लोग जान जोखिम में डाल कर देव नदी पार कर सफर कर रहे थे. इन्हें इंतजार था मिटकुंदरी-लहंडा पुल का काम पूरा होने का. लेकिन अब उनका सपना सच होने वाला है. बहुप्रतीक्षित मिटकुंदुरी-लहुंडा को जोड़ने वाला देव ब्रिज बन कर तैयार हो गया है. अब सिर्फ उद्घाटन का इंतजार है.
संबंधित खबर
और खबरें