Table of Contents
- सरकारी और निजी ऑफिस की कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
- महिला एवं बाल विकास विभाग की भी मंत्री हैं प्रभाती परीडा
- संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस में ओडिया लड़की ने उठाई थी आवाज
- रंजीता प्रियदर्शिनी ने भी की थी सवैतनिक अवकाश की मांग
- Also Read
- Trending Video
Menstrual Leave: देश के एक राज्य में महिला कर्मचारियों को अब माहवारी अवकाश मिलेगा. इस राज्य की डिप्टी चीफ मिनिस्टर ने इसकी घोषणा की है. महिलाओं को माहवारी अवकाश देने का ऐलान करने वाले राज्य का नाम है ओडिशा.
सरकारी और निजी ऑफिस की कर्मचारियों को मिलेगी छुट्टी
ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने कहा है कि सरकारी और निजी क्षेत्र की महिला कर्मचारियों को एक दिन का मासिक धर्म (माहवारी) अवकाश मिलेगा. हालांकि, यह अवकाश वैकल्पिक होगा.
महिला एवं बाल विकास विभाग की भी मंत्री हैं प्रभाती परीडा
प्रभाती परिडा ने कटक में यह घोषणा की. परीडा के पास ओडिशा की महिला एवं बाल विकास विभाग का भी प्रभार है. उन्होंने कहा कि महिला कर्मचारी मासिक धर्म चक्र के पहले या दूसरे दिन छुट्टी ले सकतीं हैं. लेकिन, यह अवकाश वैकल्पिक होगा.
संयुक्त राष्ट्र के कॉन्फ्रेंस में ओडिया लड़की ने उठाई थी आवाज
केन्या के नैरोबी में आयोजित संयुक्त राष्ट्र सिविल सोसाइटी कॉन्फ्रेंस 2024 में एक ओडिया लड़की ने माहवारी के दौरान सवैतनिक छुट्टी की मांग करते हुए आवाज उठायी थी.
रंजीता प्रियदर्शिनी ने भी की थी सवैतनिक अवकाश की मांग
ओडिशा की महिला कार्यकर्ता रंजीता प्रियदर्शिनी ने भी मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को सवैतनिक अवकाश देने के संबंध में अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में सभी प्रतिनिधियों का ध्यान आकर्षित किया था. उन्होंने तर्क दिया कि दुनिया भर में महिलाएं मासिक धर्म के दौरान शारीरिक पीड़ा का सामना करती हैं.
Also Read
झारखंड के पड़ोसी राज्य में सीएम का ऐलान- आदिवासी जिलों के विकास के लिए लागू करेंगे पेसा अधिनियम
ओडिशा सरकार ने बीजद के शासनकाल में पांडियन के अंधाधुंध हेलीकॉप्टर इस्तेमाल की जांच शुरू की
Trending Video
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद