Rourkela News: गिट्टी उखड़ने से जर्जर हुई सड़क, गिरकर घायल हो रहे लोग

Rourkela News: बंडामुंडा रेलवे कॉलोनी की सड़कों की वर्षों से मरम्मत नहीं हुई है. हल्की बारिश में पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है.

By BIPIN KUMAR YADAV | July 31, 2025 12:06 AM
an image

Rourkela News: बंडामुंडा इ-सेक्टर रेलवे कॉलोनी की सड़क बदहाल स्थिति में पहुंच चुकी है. सड़क से गिट्टियां पूरी तरह उखड़ चुकी हैं और अब वहां सिर्फ मिट्टी ही रह गयी है. हल्की बारिश में भी पूरी सड़क जलमग्न हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है.

रेल प्रशासन से जल्द आवश्यक कदम उठाने की हो रही मांग

कॉलोनीवासियों का कहना है कि कई वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. गड्ढों से भरी यह सड़क बारिश के मौसम में कीचड़ में तब्दील हो जाती है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और कार्य पर जाने वालों को भारी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं. स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत करायी जाये, ताकि बरसात में होने वाली परेशानियों से राहत मिल सके. सड़क की जर्जर स्थिति के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का भी खतरा है. यहां के निवासियों की ओर से रेल प्रशासन से स्थिति की गंभीरता को समझते हुए जल्द आवश्यक कदम उठाने की मांग की गयी है.

लाठीकटा : फर्टिलाइजर में सड़क पर बह रहा है ड्रेन का गंदा पानी, लोग परेशान

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version