Rourkela News: राउरकेला रेलवे स्टेशन पर आने वाले वाहनों से लिए जा रहे अत्यधिक शुल्क को सबसे पहले प्रभात खबर ने यह मुद्दा उठाया था. इसके बाद यह मुद्दा शहर के इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर प्रिंट मीडिया पर लगातार उछाला जाता रहा था. वहीं इसे लेकर आम जनता में व्यापक असंतोष व्याप्त है. प्रभात खबर में प्रमुखता से छपी खबर का संज्ञान लेने तथा जनता के असंतोष की गंभीरता को समझते हुए रघुनाथपाली विधायक दुर्गा चरण तांती ने मंगलवार को पार्किंग के संचालक को चेताया तथा इस मुद्दे को लेकर रेलवे के वरीय अधिकारियों से भी बातचीत की. जिससे इस बेतहाशा दर वृद्धि को अस्थायी तौर पर स्थगित कर दिया गया है.
वाहनों के स्टेशन पर रुकने के समय को लेकर अक्सर होता रहता है विवाद
इस अवसर पर विधायक तांती ने भाजपा प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, अजय कंसारी, गंगाधर दास, सत्य साहू और पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ राउरकेला स्टेशन मास्टर लक्ष्मीधर त्रिपाठी के कक्ष में रेलवे एसीएम राकेश कुमार वर्णवाल, सीआइ जितेंद्र कुमार प्रधान, आरपीएफ ओसी और वरिष्ठ जीआरपी अधिकारियों की उपस्थिति में एक बैठक की. इस बैठक में अपने प्रियजनों को लेने और छोड़ने के लिए स्टेशन पर आने वाले आम लोगों से लिए जाने वाले ड्रॉप और पिकअप शुल्क की वर्तमान दरें बहुत अधिक होने पर चर्चा की गयी, जबकि वाहनों के स्टेशन पर रुकने के समय को लेकर हमेशा विवाद होता रहता है. इस समस्या के समाधान के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्टेशन के बाहर पिक-अप और ड्रॉपिंग शुल्क को अस्थायी रूप से स्थगित (वसूली नहीं) किया जाये, जब तक कि डिजिटलाइजेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती और इलेक्ट्रॉनिक कैमरे नहीं लग जाते.
पार्किंग स्थल को वस्थानांतरित की प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी
इसके साथ ही रेलवे अधिकारियों ने विधायक दुर्गा चरण तांती द्वारा उन वाहनों से शुल्क नहीं वसूलने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया, जो पिछले 40/50 वर्षों से स्टेशन परिसर में टैक्सी स्टैंड और ऑटो रिक्शा स्टैंड में अपने वाहन पार्क कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे हैं. राउरकेला रेलवे स्टेशन के सामने जगह की कमी के कारण वर्तमान में स्टेशन के सामने दोपहिया वाहन स्टैंड हैं. विधायक दुर्गा तांती ने रेलवे अधिकारियों को पार्किंग स्थल को वहां से हटाकर दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने की सलाह दी और कहा कि वे इस संबंध में व्यक्तिगत रूप से केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात करेंगे. विधायक ने बैठक में उपस्थित आरपीएफ ओसी को बुधवार से ऐसी असामाजिक गतिविधियां करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित भाजपा प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने भी सभी मुद्दों पर अपनी राय व्यक्त की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है