Bhubaneswar News: ओडिशा में एक साल पूरे होने पर मोहन सरकार चलायेगी आउटरीच कार्यक्रम, लभुकों तक पहुंचना है लक्ष्य

Bhubaneswar News: ओडिशा में सत्ता में आने के एक साल पूरे होने पर मोहन सरकार 10 दिवसीय आउटरीच कार्यक्रम शुरू कर रही है.

By BIPIN KUMAR YADAV | June 9, 2025 11:59 PM
feature

Bhubaneswar News: मोहन माझी के नेतृत्व में ओडिशा में भाजपा सरकार के गठन को एक साल पूरे हो रहे हैं. मोहन सरकार एक साल पूरे होने के अवसर पर अपनी उपलब्धियों को जनता को बताने की तैयारी जोर-शोर से कर रही है. केवल इतना ही नहीं, भाजपा सरकार इस मौके का लाभ उठा कर डबल इंजिन सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिन योग्य हिताधिकारियों को नहीं मिला है, उन तक यह लाभ पहुंचाने के लिए बड़ा अभियान शुरू करने जा रही है.

राज्य के समस्त 6794 ग्राम पंचायत मुख्यालयों को कवर करेगी विकास वाहन यात्रा

इस अभियान के तहत राज्य सरकार आगामी 12 से 21 जून तक विकास वाहन यात्रा के नाम से एक 10 दिवसीय कार्यक्रम शुरू करने जा रही. इन 10 दिनों में राज्य के सभी 314 प्रखंडों के सभी ग्राम पंचायत मुख्यालय तथा समस्त शहरी निकायों में विशेष रूप से ब्रांडिंग किये गये वाहन पहुंचेंगे तथा सरकार की उपलब्धियों के साथ-साथ योजनाओं का लाभ कैसे मिल सकता है, इस बारे में जानकारी प्रदान करेगा. राज्य सरकार से जुडे सूत्रों ने बताया कि विकास वाहन यात्रा इस अवधि में राज्य के समस्त 6794 ग्राम पंचायत मुख्यालयों को कवर करेगी. इसके साथ ही सभी शहरी निकायों को भी यह यात्रा कवर करेगी. प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक एलइडी पैनल, साउंड सिस्टम व अन्य अत्याधुनिक तकनीकों से लेस विशेष प्रकार के वाहन की व्यवस्था की गयी है. इस कार्य के लिए पंचायतीराज व पेयजल विभाग को नोडल एजेंसी बनाया गया है. अन्य सभी विभागों के साथ समन्वय बना कर यह अभियान चलाया जायेगा.

विकास वाहन यात्रा के उद्देश्य

अभियान के दौरान प्रदान की जाने वाली सुविधाएं

सूत्रों ने बताया कि इस महा अभियान के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लोगों के लिए विभिन्न लाभ प्रदान किये जायेंगे. पंचायतीराज विभाग द्वारा अंत्योदय गृह योजना के वर्क आर्डर प्रदान किये जाने के साथ-साथ इस योजना के लिए आवेदन भी लिये जायेंगे. इसी तरह महात्मा गांधी नरेगा योजना के जॉब कार्ड भी प्रदान किये जायेंगे. इसी तरह योग्य लभार्थियों को राशन कार्ड प्रदान किये जाने के साथ ही किसानों को सॉएल हेल्थ कार्ड भी प्रदान किये जायेंगे. इस अभियान में राजस्व विभाग की ओर से भूमिहीनों को भूमि प्रदान की जायेगी. इसके अलावा विभागों द्वारा रेसिडेंस, लीगल हायर व आय प्रमाण पत्र भी प्रदान किये जायेंगे. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से मच्छरदानी प्रदान करने के साथ ही पीएम वय वंदना योजना, गोपबंधु जन आरोग्य योजना के लिए कवरेज भी की जायेगी. इस अभियान में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वित्तीय रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं से छात्रवृत्ति के लिए आवेदन लिये जायेंगे.

योग्य लाभार्थियों में वन अधिकार कानून के तहत वितरित किया जायेगा पट्टा

सांसदों व विधायकों द्वारा शुरू की जायेगी यात्रा, जन सहभागिता पर जोर

सरकारी सूत्रों ने बताया इस यात्रा में अधिक से अधिक सहभागिता हो इसके लिए राज्य सरकार ने प्रयास तेज कर दिये हैं. विभिन्न योजनाओं के हिताधिकारियों को इस यात्रा के लिए आमंत्रण देने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. 12 जून को सुबह 7.30 बजे सभी जिला मुख्यालयों से यह यात्रा शुरू होकर विभिन्न प्रखंडों में जायेगी. स्थानीय सांसद, विधायकों व जिलाधिकारी तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में यात्रा का शुभारंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version