Rourkela News: शहर के मुख्य मार्ग से रविवार को मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इसमें मुहर्रम कमेटियों की ओर से आकर्षक झांकी शामिल की गयी थी. भारतीय सेना की बहादुरी का प्रतीक ऑपरेशन सिंदूर की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. कमेटियों के खिलाड़ियों ने लाठी खेल का भी प्रदर्शन किया.
नाला रोड से मधुसूदन चौक होते हुए अमर भवन तक गया जुलूस
रविवार की दाेपहर अपने-अपने इलाके से मुहर्रम कमेटियां जुलूस लेकर मुख्य मार्ग पर स्थित नाला रोड चौक पहुंचीं. वहां से मुख्य मार्ग से होकर जुलूस निकाला गया. इस दौरान कई स्थानों पर जुलूस में शामिल मुहर्रम कमेटियों के खिलाड़ियों ने लाठी खेल का सुंदर प्रदर्शन किया. यह जुलूस नाला रोड चौक से निकलने के बाद मधुसूदन चौक पहुंचा. वहां से यह जुलूस अमर भवन तक गया. इसके बाद वापस मधुसूदन चौक होते हुए ओल्ड टैक्सी स्टैंड तक पहुंचने का कार्यक्रम है. समाचार लिखे जाने तक जुलूस मार्ग में हैं. जुलूस में राउरकेला सेंट्रल मुहर्रम कमेटी, ओल्ड स्टेशन रोड, मौलाना अली लेन मुहर्रम कमेटी, डेली मार्केट, गणेश चौक मुहर्रम कमेटी नाला रोड और रहमानिया मुहर्रम कमेटी शामिल थी. वहीं सात जुलाई को भी अलग-अलग स्थानों से मुहर्रम का जुलूस निकाला जायेगा. इस दौरान एसपी नितेश वाधवानी की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किये गये तथा भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती रही. शांति-व्यवस्था बनाये रखने में शांति कमेटी, इंटीग्रेशन कमेटी समेत अन्य संगठनों के पदाधिकारियों का भी सहयोग रहा.
राजगांगपुर. मुहर्रम जुलूस मे शामिल हुईं नौ अखाड़ा कमेटियां
दो अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक व सात डीएसपी के नेतृत्व में 13 प्लाटून पुलिस फोर्स तैनात रही
लाठीकटा में दो कमेटियों ने निकाला मुहर्रम जुलूस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद