Rourkela News: हल्दी से मां की प्रतिमा बना किया शृंगार, नगर भ्रमण में शामिल हुए श्रद्धालु

Rourkela News: बंडामुंडा में आयोजित मुथ्यालम्मा माता पूजन का समापन रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हो गया.

By BIPIN KUMAR YADAV | May 19, 2025 12:29 AM
feature

Rourkela News: बंडामुंडा डीजल कॉलोनी में 10 मई को राटा पूजा के साथ शुरू हुई मुथ्यालम्मा माता पूजा का समापन रविवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ हुआ. डीजल कॉलोनी माता पूजा कमेटी की ओर से विगत 53 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है. जिसमें मां मुथ्यालम्मा के अलग-अलग स्वरूप की प्रतिदिन स्थापना कर उनकी पूजा-अर्चना की गयी. रविवार को देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया.

शोभायात्रा में 2000 श्रद्धालु हुए शामिल

खड़गपुर से आये पुजारी पार्थ सारथी ने हल्दी से मां मुथ्यालम्मा की प्रतिमा निर्मित की, जिनका पारंपरिक शृंगार फूल की मालाओं से किया गया. इस वापसी शोभायात्रा में दो हजार से अधिक श्रद्धालु शामिल हुए. परंपरा अनुसार, बारी-बारी से जिन्हें मां का दास (बाल पुजारी) कहा जाता है, उन्होंने देवी की प्रतिमा अपने सिर पर धारण कर शोभायात्रा की अगुवाई की. बैंड बाजा, ढोल, ताशा, आतिशबाजी के साथ शोभायात्रा पंडाल से आरंभ हुई और डीजल कॉलोनी के विभिन्न विभिन्न मार्गों से होकर अपने पड़ाव खटाल बस्ती नीम पेड़ के समीप पहुंची. वहां देवी का प्रतीकात्मक विसर्जन किया गया.

नीम की पत्तियों से सजाया गया था पूरा रास्ता

शोभायात्रा का स्वागत डीजल कॉलोनी के हर एक चौक और आदि स्थानों पर किया गया. पूरा रास्ता नीम की पत्तियों से सजाया गया था. महिलाओं ने मां के स्वागत के लिए रास्ते में फूलों की रंगोली सजायी थी, तो वही देवी की प्रतीक्षा में महिलाएं हल्दी नीम और जल का कलश लेकर प्रतीक्षा करती रही. देवी के पहुंचते ही उन्होंने जल से उनका अभिषेक किया. श्रद्धालु सड़क पर लेट कर अपने ऊपर से शोभायात्रा को गुजरने देते रहे. मान्यता है कि ऐसा करने से देवी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. विसर्जन में खड़गपुर से आये कलाकारों ने देवी का रूप धारण सभी श्रद्धालुओं को चकित कर दिया. इस सफल आयोजन में पूजा कमेटी के अध्यक्ष पी श्रीनिवास राव, सचिव पी राजशेखर राव, कोषाध्यक्ष डी राजेश्वर राव, विमल कुमार, जी लक्ष्मीकांत, संदीप राम, जगन्नाथ राव, संदीप दास, एमवी राव, पी महेश, भीम मुंडा समेत अन्य सक्रिय भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version