ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए 9 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ बीजू जनता दल (बीजद) ने संगठन महामंत्री प्रणब प्रकाश दास को उम्मीदवार बनाया है. वहीं, तीन मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए गए हैं.
धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ बीजद ने प्रणब प्रकाश को उतारा
बीजू जनता दल के मुखिया तथा मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार (27 मार्च) को लोकसभा की 9 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. बीजद के वरिष्ठ नेता तथा पार्टी के संगठन मंत्री प्रणब प्रकाश दास संबलपुर से चुनाव लड़ेंगे. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव के मैदान में उतारा है. यहां प्रणब प्रकाश के चुनाव लड़ने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है.
सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दिलीप तिर्की
सुंदरगढ़ से भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान दिलीप तिर्की, मयूरभंज से राज्य के मंत्री सुदाम मरांडी, केंद्रापाड़ा से अंशुमान मोहंती, नवरंगपुर से प्रदीप माझी, भुवनेश्वर से मन्मथ राउतराय, कालाहांडी से लंबोदर निआल, कोरापुट से कौशल्या हिकाका तथा आस्का लोकसभा सीट से रंजीता साहू को उम्मीदवार बनाया गया है.
बीजद ने 3 सांसदों के टिकट काटे
आस्का से मौजूदा सांसद प्रमिला विषोई, केंद्रापाड़ा से मौजूदा सांसद अनुभव मोहंती, नवरंगपुर से मौजूदा सांसद रमेश माझी को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. संबलपुर से पिछली बार बीजू जनता दल (बीजद) के टिकट पर चुनाव लड़ने वाले नलिनीकांत प्रधान, मयूरभंज से देवाशीष मरांडी, कालाहांडी से चुनाव लड़ने वाले पुष्पेंद्र सिंहदेव, भुवनेश्वर से अरूप पटनायक को इस बार टिकट नहीं दिया गया है.
कांग्रेस से बीजद में आए 3 नेता को मिला लोकसभा का टिकट
कांग्रेस से बीजद में शामिल होने वाले 3 नेताओं को पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल ही में कांग्रेस छोड़कर बीजद में शामिल होने वाले अंशुमान मोहंती को केंद्रापाड़ा से टिकट दिया गया है. इसी तरह काफी पहले कांग्रेस छोड़कर बीजद में आए प्रदीप माझी को इस बार नवरंगपुर से पार्टी ने टिकट दिया है. आज ही बीजद में शामिल हुए कांग्रेस विधायक सुरेश राउतराय के पुत्र मन्मथ राउतराय को भी भुवनेश्वर से पार्टी ने टिकट दिया है.
Also Read : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पुरी से लड़ेंगे चुनाव! शशि भूषण बेहेरा ने कही ये बात
Table of Contents
- धर्मेंद्र प्रधान के खिलाफ बीजद ने प्रणब प्रकाश को उतारा
- सुंदरगढ़ लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे दिलीप तिर्की
- बीजद ने 3 सांसदों के टिकट काटे
- कांग्रेस से बीजद में आए 3 नेता को मिला लोकसभा का टिकट
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद