प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या के बाद शव को जंगल में फेंका, प्रेमी गिरफ्तार

Odisha Crime News: ओडिशा-झारखंड सीमा पर बिसरा प्रखंड के ऊरमई पंचायत खटंगटोली में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया.

By Mithilesh Jha | September 4, 2024 8:51 AM
an image

Odisha Crime News: ओडिशा-झारखंड सीमा पर स्थित बिसरा प्रखंड के ऊरमई पंचायत खटंगटोली में एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला घोंटकर हत्या करने के बाद शव को जंगल में फेंक दिया. स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को बरामद करने के कुछ घंटों बाद ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

संजना से प्रेम करता था दूर के रिश्ते का मामा

शव की पहचान 20 वर्षीय संजना के रूप में हुई है. हत्यारोपी बंधन कुमार मृतका के दूर के रिश्ते में मामा लगता था और उससे प्रेम करता था. वह गुजरात में मजदूरी करता है और अभी बिसरा आया हुआ था. गत शनिवार को बिसरा पहुंचने के बाद वह संजना के साथ जंगल की ओर गया था.

  • शव की पहचान 20 वर्षीय संजना के रूप में हुई है. हत्यारोपी बंधन कुमार मृतका के दूर के रिश्ते में मामा लगता था और उससे प्रेम करता था
  • संजना की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद बंधन वहां से निकल गया था
  • आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि संजना का किसी और के साथ संबंध है, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया

चुन्नी से घोंटा संजना का गला

पुलिस की तफ्तीश में पता चला है कि संजना की चुन्नी से गला घोंटकर उसकी हत्या करने के बाद बंधन वहां से निकल गया था. रविवार को ग्रामीणों ने जंगल में शव देखकर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद जांच में यह तथ्य सामने आया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे संदेह था कि संजना का किसी और के साथ संबंध है, जिसके बाद उसने वारदात को अंजाम दिया. मृतका के पिता की शिकायत पर बिसरा थाना में एक मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर दिया गया है.

Also Read

Odisha Crime News: राउरकेला स्टेशन से 7.50 किलो गांजा के साथ महाराष्ट्र का तस्कर गिरफ्तार

27 को हो गयी थी विवाहिता की मौत, परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने कब्र से निकाला शव

Trending Video

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version