Rourkela News: 12 पाकिस्तानी नागरिकों को दी गयी है भारत छाेड़ने की नोटिस : डीजीपी

Rourkela News: राउरकेला दौरे पर पहुंचे ओडिशा के पुलिस महानिदेशक वाइबी खुरानिया ने शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की.

By BIPIN KUMAR YADAV | April 29, 2025 12:07 AM
feature

Rourkela News: ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया दो दिवसीय राउरकेला दौरे पहुंचे हैं. सोमवार को उन्होंने झारखंड और ओडिशा के पुलिस अधिकारियों के साथ माओवादी गतिविधियों समेत ओडिशा से पाकिस्तानी नागरिकों की वापसी और राउरकेला में कानून व्यवस्था की स्थिति पर चर्चा की. इस चर्चा के दौरान झारखंड में तैनात सीआरपीएफ के आइजी, राज्य के उत्तरी रेंज के आइजी हिमांशु लाल, राउरकेला के पुलिस अधीक्षक नितेश वाधवानी सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल थे.

राज्य में 16,500 पुलिस कर्मियों की कमी, जल्द पूरी होगी नियुक्ति प्रक्रिया

इस दौरान मीडिया से बातचीत में डीजीपी खुरानिया ने बताया कि राज्य में 12 पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने की नोटिस दी गयी है. जिसमें से एक पहले ही पाकिस्तान जा चुका है. अब हम आगे के निर्देशों की प्रतीक्षा कर रहे हैं. इसके अलावा उन्होंने राउरकेला पुलिस की विभिन्न जरूरतों के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि राउरकेला पुलिस आगामी दिनों में पहले से अधिक सक्षम होगी. राज्य में 16500 पुलिस कर्मियों की कमी है. इस कमी को पूरा करने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया जारी है तथा एक से दो महीने के अंदर भर्ती पूरी कर ली जायेगी. इसके अलावा एसआइ स्तर के अधिकारियों की नियुक्ति को लेकर भी प्रक्रिया चल रही है.

राउरकेला में सीसीटीवी कैमरों को सक्षम बनाने के लिए जल्द उठाये जायेंगे ठाेस कदम

डीजीपी ने कहा कि राउरकेला में सीसीटीवी कैमरे लगाने की प्रक्रिया में देरी हो रही है, जिसे महानगर निगम द्वारा शुरू किया गया था. इसे शीघ्र ही चालू किया जायेगा. इसके अलावा पड़ोसी राज्य झारखंड की पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ माओवादी दमन की नीतियों और उपायों पर चर्चा की गयी है. बैठक में पश्चिमांचल रेंज के प्रभारी के तौर पर उत्तरांचल आइजी हिमांशु लाल, राउरकेला एसपी नितेश वाधवानी सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी शामिल हुए. वहीं डीजीपी खुरानिया ने कहा कि वे रविवार से राउरकेला के दौरे पर हैं. इसमें भारतीय न्याय संहिता, राष्ट्रीय एकता, अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था पर भी चर्चा हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version