Rourkela News: ओडिशा खान समूह समेत राउरकेला इस्पात संयंत्र के वार्षिक खातों पर हस्ताक्षर हुआ
Rourkela News: ओडिशा खान समूह सहित राउरकेला इस्पात संयंत्र के वार्षिक खातों पर हस्ताक्षर बुधवार को मंथन सम्मेलन कक्ष में हुआ.
By BIPIN KUMAR YADAV | May 8, 2025 12:12 AM
Rourkela News: ओडिशा खान समूह (ओजीएम) सहित सेल, राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) के वार्षिक खातों पर हस्ताक्षर बुधवार को मंथन सम्मेलन कक्ष में हुआ. यह आरएसपी के इतिहास में एक और सफल वित्तीय वर्ष के समापन का प्रतीक है. आरएसपी के अंतिम वित्तीय विवरणों पर आरएसपी के निदेशक प्रभारी, आलोक वर्मा और आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) एके बेहुरिया और मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स की ओर से सीए जीसी दास ने हस्ताक्षर किये. इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) तरुण मिश्र, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) बीआर पलाई, कार्यपालक निदेशक (खान) एमपी सिंह और वित्त एवं लेखा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स के सम्मानित लेखा परीक्षक उपस्थित थे.
डीआइसी ने वित्त और लेखा टीम को दी बधाई, प्रयासों को सराहा
इस सभा को संबोधित करते हुए डीआइसी वर्मा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के वार्षिक खातों के सफल समापन पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने वित्त और लेखा टीम को उनके अथक प्रयासों के लिए हार्दिक प्रशंसा व्यक्त की और मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स द्वारा स्वतंत्र रूप से और समय पर लेखा परीक्षा पूरा करने की सराहना की. लेखा परीक्षकों को केवल अनुपालन प्रवर्तक से कहीं अधिक मानते हुए वर्मा ने इस बात पर जोर दिया कि उनके रचनात्मक अवलोकन एवं सुझाव संयंत्र की निरंतर सुधार यात्रा में सहायक होंगे. उन्होंने आश्वासन दिया कि इन इनपुट की सावधानीपूर्वक जांच की जायेगी और उचित सुधारात्मक कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी विभागों से लेखा परीक्षा टिप्पणियों को गंभीरता से लेने का आह्वान किया और वित्तीय अनुशासन के प्रति टीमों को संवेदनशील बनाने की आवश्यकता पर बल दिया.
विस्तृत जांच और विश्लेषण पर प्रकाश डाला
श्री बेहुरिया ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लेखा परीक्षा के सफल और समय पर पूरा होने के लिए लेखा परीक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने लेखा परीक्षकों द्वारा की गयी विस्तृत जांच और विश्लेषण पर प्रकाश डाला, उनके द्वारा दिये गये विभिन्न सुझावों का स्वागत किया और वित्तीय विवरणों की अखंडता और सटीकता सुनिश्चित करने में उनकी भूमिका को स्वीकार किया. मेसर्स जीएनएस एवं एसोसिएट्स के प्रतिनिधि ने ऑडिट के सफल और समय पर पूरा होने के लिए आरएसपी प्रबंधन से प्राप्त सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की. उन्होंने वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान अपनाये गये लागत में कमी और लागत नियंत्रण उपायों के प्रति अटूट समर्पण के लिए आरएसपी प्रबंधन की भी सराहना की. समारोह का समन्वयन मुख्य लेखा की उप प्रबंधक (वित्त एवं लेखा) सुष्मित कौर द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है