Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को संबलपुर जिले के पोतापाली क्षेत्र में एक पेड़ मां के नाम 2.0 अभियान की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि अगले एक माह में संबलपुर जिले में एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है.
‘पौधरोपण का शहर’ होगी संबलपुर की नयी पहचान
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश में ‘पौधारोपण का शहर’ के रूप में संबलपुर की नयी पहचान बनायी जायेगी. जैसे मां समलेश्वरी, नुआखाई, शीतलषष्ठी और महानदी संबलपुर की सांस्कृतिक पहचान बन चुके हैं, उसी प्रकार अब इसे पेड़ लगाने वाले शहर के रूप में भी जाना जाये. उन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सभी से अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पौधा लगाने का आह्वान किया. उन्होंने सामाजिक संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं, स्वयंसेवकों, महिलाओं और अन्य गणमान्य लोगों के साथ मिलकर बुर्ला सेक्शन के पोतापाली पौधरोपण स्थल पर पौधे लगाया. इस अवसर पर उन्होंने आम जनता को पर्यावरण संरक्षण, जंगल, नदियां, तालाब और वन्यजीवों की सुरक्षा की शपथ भी दिलायी.
देश भर में 10 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य
संबलपुर को स्वच्छ, सुंदर और हरित शहर बनायेंगे
श्री प्रधान ने कहा कि संबलपुर को एक स्वच्छ, सुंदर और हरित शहर बनाने के लिए ‘मां के नाम एक पेड़’ अभियान को जन आंदोलन में बदलना होगा. अगस्त माह के अंत तक शहर में एक लाख पौधे लगाये जायेंगे. शाल, पियासाल, सागौन, कृष्णचूड़ा आदि किस्मों के पौधे लगाये जायेंगे. सड़कों के किनारे, स्कूलों, कॉलेजों, कार्यालयों और अन्य स्थलों पर पौधारोपण कर संबलपुर को हरित नगर में बदला जायेगा. मां के नाम पर एक पौधा लगाना ‘मिशन ग्रीन संबलपुर’ को साकार करना है. उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन और वन विभाग के साथ सहयोग करते हुए वनों का विस्तार किया जायेगा. उन्होंने जिला प्रशासन को सुझाव दिया कि विशिष्ट अतिथियों को उपहार स्वरूप पौधे भेंट करने की अभिनव पहल की जाये.सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग कम करना जरूरी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Sambalpur News : वन विभाग ने लकड़ी लदा वाहन को पकड़ा, सवा लाख की लकड़ी जब्त
Rourkela News : सत्यानंद मोहंती बने राउरकेला म्युनिसिपल कॉरपोरेशन कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष
Rourkela News : नाबालिग का अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी युवक गिरफ्तार
Rourkela News : मृत श्रमिक के परिजनों को मिला दस लाख रुपये का चेक व 75 हजार रुपये नकद